देश की दो प्रमुख टेलीकॉम (Telecom) कंपनी जिओ (Jio) और एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों के लिए कई प्रीपेड प्लांस पेश करती हैं. एयरटेल और जिओ दोनों के पास कम कीमत वाले कई प्लांस मौजूद है. हमारे देश में ज्यादातर दूरसंचार सेवा उपभोक्ताओं में किशोर और युवा शामिल हैं जो आर्थिक रूप से स्वतंत्र नहीं हैं और उन्हें कम कीमत वाले प्लान की आवश्यकता पड़ती है. अपने इस लेख में हम आपको जिओ और एयरटेल के 300 रुपये से कम कीमत वाले प्लांस के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel लाए धांसू प्लान, एक रिचार्ज में चलेंगी 3 सिम, मिलेगा 150GB डेटा

जानिए एयरटेल के कम कीमत वाले प्लांस

एयरटेल (Airtel) का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपये के प्राइस टैग पर आता है. बता दें कि ये 24 दिनों का प्लान होता है. इसमें कंपनी 1GB डेटा देती है. इसी तरह एयरटेल 179 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश करता है जो 28 दिनों की वैधता के लिए 2GB डेटा देता है. अब आपको बताएंगे प्रतिदिन 1GB डेटा देने वाले प्लान के बारे में. इसमें एयरटेल 209 रुपये के प्राइस टैग पर एक प्रीपेड प्लान पेश करता है और इसकी वैधता 21 दिनों की होती है. इस प्लान के तहत उपभोक्ता को रोजाना 1GB डेटा मिलता है. अगला 239 रुपये का प्लान है जो 24 दिनों की वैधता के साथ मिलता है. इसमें प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जाता है. एयरटेल के पास 265 रुपये वाला प्लान भी मौजूद है जिसमें 28 दिन तक रोजाना ग्राहक को 1GB डेटा मिलता है.

इसके अतिरिक्त एयरटेल 28 दिनों के लिए 299 रुपये की कीमत पर रोजाना 1.5GB डेटा देता है. एक और बात बता दें कि ऊपर बताए गए सभी प्लान असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस/दिन के साथ-साथ अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन की फ्री ट्रायल के साथ आते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में ग्राहक को 6GB हाई स्पीड डेटा के साथ मिलेंगे ये फायदे

जानिए जिओ के कम कीमत वाले प्लांस

आपकी जानकारी के लिए बता दें जिओ (Jio) 300 रुपये से कम कीमत में बहुत सारे प्लान पेश करता है. जिओ के पास 149, 179 और 209 रुपये की कीमत वाले तीन 1GB/दिन डेली डेटा प्रीपेड प्लान हैं जो 20 दिन, 24 दिन, 28 दिन के साथ आते हैं. जिओ चार 1.5GB/दिन डेटा प्रीपेड प्लान भी पेश करता है जिसकी कीमत 119, 199, 239 और 259 रुपये और क्रमश: 14 दिन, 23 दिन, 28 दिन और 1 महीने की वैधता के साथ आते हैं. इसके अतिरिक्त जिओ कुछ 2GB/दिन वाले प्लान भी पेश करता है जिनकी कीमत क्रमश: 23 दिन और 28 दिन की वैधता के साथ 249 और 299 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Jio मुफ्त में दे रहा 4G स्मार्टफोन! जानिए कैसे उठाएं लाभ