पिछले एक महीने में ऐसे कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं जिनमें लोगों के स्मार्टफोंस में अचानक आग लगी. हाल ही में इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्री के स्मार्टफोन (Smartphone) ने आग पकड़ ली थी. अपने इस लेख में हम आपको उन 5 मुख्य कारणों के बारे में बताएंगे जिनकी वजह से स्मार्टफोन में आग लग सकती है और आप उनसे कैसे बचाव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Tata Play: अब 49 रुपये में 30 दिनों तक देखें OTT पर वेब सीरीज और फिल्म

1. इस तापमान से स्मार्टफोन को बचाएं

कभी भी अपने फोन को डायरेक्ट हीट में न रखें. ये हानिकारक हो सकता है. इसकी वजह से स्मार्टफोन की बैटरी आग पकड़ लेती है. ज्यादा समय तक अपने फोन को गर्मी वाली जगह पर न रखें. ये खतरनाक साबित हो सकता है.

2. इस समय फोन को चार्ज करना खतरनाक

हम में से कई लोग अपने स्मार्टफोन को रात को सोने से पहले चार्जिंग पर लगा देते हैं और फोन रात भर चार्ज होता रहता है. इससे फोन की बैटरी जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकती है और फोन में आग भी लग सकती है.

यह भी पढ़ें: Jio मुफ्त में दे रहा 4G स्मार्टफोन! जानिए कैसे उठाएं लाभ

3. फोन में हुई खराबी से हो सकता है नुकसान

आपको अपने स्मार्टफोन को हमेशा संभाल कर रखना चाहिए. अगर आपसे स्मार्टफोन गिरता रहता है तो बता दें कि सामने से फोन भले ही ठीक हो परंतु बैटरी पर इसका जरूर असर पड़ सकता है जिसके प्रभाव बुरे हो सकते हैं.

4. स्मार्टफोन में न करें ये काम

हम स्मार्टफोन में वैसे तो कई सारे काम एक साथ कर सकते हैं लेकिन गेमिंग और मल्टी टास्किंग से फोन का प्रोसेसर बहुत जल्दी गर्म हो जाता है जिससे उनमें आग भी लग सकती है. जैसे इंसानों को रेस्ट की आवश्यकता होती है, वैसे ही स्मार्टफोन को भी आराम देना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें: टाटा प्ले फाइबर का ये जबरदस्त प्लान मचा रहा धूम, अब क्या करेंगे Jio-Airtel?

5. थर्ड पार्टी चार्जर या लोकल चार्जर से बचें

स्मार्टफोन को चार्ज करते समय सिर्फ कंपनी का ब्रांडेड चार्जर इस्तेमाल करें. थर्ड पार्टी चार्जर या फिर किसी लोकल चार्जर से फोन की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो सकती है और इस वजह से आपके फोन में आग भी लग सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गलत खाते में मनी ट्रांसफर होने पर फॉलो करें ये 3 टिप्स, पैसा मिल जाएगा वापस