कोरोना काल में Work From Home ने इंटरनेट की जरूरत को और बढ़ा दिया है. अब ज्यादातर घरों में ब्रॉडबैंड (Broadband) कनेक्शन को प्राथमिकता दी जा रही है. इंटरनेट की जरूरत ज्यादा है लेकिन ज्यादा महंगे प्लान के कारण बहुत से लोग इसे अपने घरों में लगवान हीं पा रहे हैं. मगर हम आपको ऐसा सस्ता प्लान बताएंगे जिसे आप अपने घर पर लगवा सकते हैं और ये आपके बजट में आ जाएगा. अगर आप सालभर की वैलिडिटी के साथ सस्ता Broadband Plans ढूंढ रहे हैं तो आपको Excitel के प्लान्स पर नजर डालनी चाहिएस, चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

यह भी पढ़ें: New Sim Card Rules : सिम कार्ड को लेकर बदल गए नियम, जानिए ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर

सबसे सस्ता Broadband Plans

Excitel एक ऐसा ब्रॉडबैंड कनेक्शन है जो तेजी से बढ़ता फाइबर इंटरनेट प्रोवाइडर (ISP) है. यूजर्स को एक परफेक्ट लॉन्ग टर्म हाई स्पीड प्लान प्रदान करने वाला ये ब्रॉडबैंड कनेक्शन है. कंपनी केवल तीन ब्रॉडबैंड प्लान पेश कर रही है लेकिन उनकी महीने की कीमत सबसे अलग है. कंपनी महीने के आधार पर अपने 300Mbps प्लान को 1000 रुपये से कम की कीमत में देती है. अगर आप लंबे समय के लिए हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान चाहते हैं या फिर शॉर्ट टर्म के लिए एक्साइटल आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. अगर उपयोगकर्ता मासिक विकल्प चाहता है तो Excitel का 300Mbps ब्रॉडबैंड प्लान 899 रुपये प्रति माह मिलता है. अगर उपयोगकर्ता लॉन्ग टर्म के लिए विकल्प चाहता है तो मासिक कीमत और भी कम हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: Jio का जबरदस्त प्लान, मिलेगा 200 जीबी तक रोलओवर डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ OTT सब्सक्रिप्शन

हर रोज खर्च करें 17 रुपये

एक्सटाइल से 12 महीने के लिए 300Mbps प्लान खरीदने पर आपको लेवल 5988 रुपये देने होते हैं. जो 499 रुपये प्रति माह के बराबर होता है यानी आपको हर दिन सिर्फ 16.33 रुपये खर्च करने होते हैं. इस कीमत पर भारत के कुछ सबसे बड़े ISP अपने 100Mbps ब्रॉडबैंड प्लान की नहीं रखते हैं. एक्सीटेल का 300 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान अलग-अलग वैलिडिटी के साथ उपलब्ध है. इसमें 3, 4, 6 और 9 महीने के लिए 752 रुपये, 636 रुपये, 600 रुपये और 533 रुपये में प्लान शामिल है.

यह भी पढ़ेंः Jio का ये बम्पर रीचार्ज प्लान है जबरदस्त, डेली 5GB डाटा के साथ मिलेगा 48GB Data, जानें कैसे