रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध को लगभग 37 दिन हो चुके हैं. इस दौरान बहुत सारे देश यूक्रेन के साथ खड़े हुए हैं. कई व्यक्ति और संगठन यूक्रेन के लिए चंदा जुटाने के लिए एक साथ आएं. युद्ध के परिणामस्वरूप, लाखों लोग विस्थापित हुए और दूसरे देशों में शरण लेने को मजबूर हैं. युद्धग्रस्त राष्ट्र के पीड़ितों को सहायता प्रदान करते हुए एक 15 वर्षीय भारतीय लड़के ने अब पड़ोसी देशों में यूक्रेनी शरणार्थियों को जोड़ने में सहायता करने के लिए एक ऐप बनाया है.

यह भी पढ़ेंः रूस ने भारत को भारी डिस्काउंट पर तेल बेचने की पेशकश की, 5 बड़ी बातें जानें

15 वर्षीय बच्चे ने तैयार किया शानदार ऐप

आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस बच्चे ने ऐप बनाया है उसकी पहचान तेजस रविशंकर (Tejas Ravishankar) के रूप में हुई है. ये युवा लड़का सिकोइया इंडिया के प्रबंध निदेशक जीवी रविशंकर का बेटा है. सॉफ्टवेयर डेवलपर तेजस ने सिर्फ 2 हफ्ते में ऐप तैयार कर लिया. तेजस ने गुरुवार को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर ऐप का लिंक ट्वीट किया और लिखा, ‘Refuge की शुरुआत- यूक्रेन में अपने घरों से विस्थापित लोगों की मदद करने के लिए. Refuge वह जगह है जहां सहायता की पेशकश करने वाले व्यक्ति उन लोगों से जुड़ते हैं जिन्हें सहायता की आवश्यकता होती है. कृपया इस शब्द को वायरल करने के लिए रीट्वीट करें.’

यह भी पढ़ेंः अप्रैल के पहले ही दिन कटी जेब, कमर्शियल LPG सिलेंडर 250 रुपये महंगा हुआ

जानिए Refuge App की विशेषताएं

1. शरणार्थियों के लिए निकटतम सहायता स्थान खोजने के लिए इस ऐप में पूरे विश्व का नक्शा है.