1 अप्रैल, 2022 से नया वित्त वर्ष (New Financial Year) शुरू होता है और आज से कई जरूरी नियमों में बदलाव होगा. इसमें पैन से आधार लिंक, कार लोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और टैक्स से जुड़े नियम शामिल हैं. इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है और टैक्स से जुड़े बदलावों को आपको अच्छी तरह से जान लेना चाहिए. अब आपको बताते हैं कि इस नये वित्त वर्ष में क्या-क्या बदलाव आए हैं जिससे आम जनता की जेब पर असर पड़ने वाला है.

यह भी पढे़ें: Education Loan के लिए करना है अप्लाई? तो पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

1 अप्रैल से बदल गए कुछ जरूरी नियम

1. पैन से आधार लिंकिंग में चार्ज: 1 अप्रैल, 2022 से अगर आप पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करवाते हैं तो आपको इसका चार्ज देना होगा. अगर 31 मार्च, 2022 तक आपका पैन और आधार लिंक नहीं था तो आपका पैन निष्क्रिय भी हो सकता है. इसके साथ ही आपको फिर से पैन बनवाने में जुर्माना भी देना होगा.

2. बैंक खातों की केवाईसी: अगर आपने 31 मार्च तक बैंक खाते की KYC को पूरा नहीं किया है तो आज से खाता बंद भी हो सकता है. इसके लिए आप अपने बैंक में जरूर संपर्क कर लें.

3. पीएम किसान KYC अपडेट: पीएम किसान के लिए 31 मार्च तक योग्य किसानों को ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों से अपने KYC को अपडेट करवाना था. अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो खाते में पीएम किसानी के पैसे नहीं आएंगे. पीएम किसान वेबसाइट के मुताबिक ईकेवाईसी पीएम किसान पंजीकृत किसानों के लिए जरूरी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में टैक्स फ्री होगी The Kashmir Files? मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा ही तीखा जवाब

4. पीएफ खाते पर टैक्स: वित्त विभाग 1 अप्रैल से नये आयकर नियम लागू करेगी. 1 अप्रैल, 2022 से मौजूदा पीएफ को दो भागों में बांटा जाएगा जिसके ऊपर टैक्स लगेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, EPF खाते में 2.5 लाख रुपये तक टैक्स फ्री योगदान कैंप लगाया जा रहा है. इससे ऊपर योगदान किया तो ब्याज आय पर टैक्स लगाया जाएगा.

5.PPF अकाउंट में रखें बैलेंस: अगर आपने बच्चों या अपने नाम पर पीपीएफ खाता खोला है तो आपको हर साल इसमें कम से कम 500 रुपये जमा करने होंगे. ऐसे में अगर आपने वित्तीय वर्ष 2021-22 में रुपये जमा नहीं किए हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा.

6. दवाइयों की कीमतें: रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 अप्रैल, 2022 से दवाइयों की कीमतों में इजाफा हो सकता है. बुखार, इंफेक्शन्स, हार्ट पेशंट, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोगियों और एनीमिया के इलाज भी महंगा होगा.

यह भी पढ़ें: 12 लाख तक की सैलरी पर बचा सकते हैं इनकम टैक्स, यहां जानें तरीका

7. वाहन होंगे महंगे: 1 अप्रैल से व्हीकल्स के दानों में बढ़ोतरी होने का ऐलान हुआ है. टाटा मोटर्स ने कहा है कि अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें 1 अप्रैल से 2 से 2.5 फीसदी बढ़ाई जाएगी. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने भी ऐसा ही ऐलान किया है.

8. कुछ सस्ती तो कुछ महंगी होंगी चीजें: बजट 2022 में कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी, आयात शुल्क सहित तमाम शुल्क को बढ़ाने और घटाने के आदेश दिए गए हैं. बजट 2022 में चमड़ा, कपड़ा, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, मोबाइल चार्जर और जेम्स एंड ज्वैलरी, कैमरा लेंस, मोबाइल फोन, एसिटिक एसिड, जैसी चीजों के रेट घटेंगे. वहीं कैपिटल गुड्स, विदेशी छाता, इमिटेशन ज्वैलरी, लाउडस्पीकर, हेडफोन, ईयरफोन, स्मार्ट मीटर, सोलर और इलेक्ट्रॉनिक खिलौने महंगे होंगे.

यह भी पढ़ें: PF योगदान 2.5 लाख से ज्यादा पर लगेगा टैक्स, जानें जरूरी 10 प्वाइंट