उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नई सरकार अब काम करने में जुट गई है. योगी सरकार अपना काम साल 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुरू की है. विपक्ष ने सरकार को काफी समय से रोजगार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है. हालांकि, इसके बाद भी सरकार को ज्यादा इससे नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन विपक्ष एक बार फिर 2024 के चुनाव में रोजगार के मुद्दे को फिर से बढ़ाए इसके लिए योगी सरकार ने काम शुरू कर दिया है. सीएम योगी ने नौकरी को लेकर बड़ा फैसला किया है.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा से रिटायर्ड होंगे 72 सांसद, यहां देखें पूरी लिस्ट

योगी सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के लिए दिशा निर्देश दिये हैं. सीएम योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में अगले 100 दिनों में 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः घर पर हमले को लेकर बोले अरविंद केजरीवाल- देश के लिए मेरी जान भी हाजिर है

मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पूर्णतः पालन किया जाए. भर्ती के विज्ञापन में आरक्षण के नियमों का उल्लेख हो. भर्ती प्रक्रिया को शुचितापूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए परीक्षा एजेंसी के चयन एवं परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए. परीक्षा केन्द्रों को निर्धारित करने में शासकीय विद्यालयों को वरीयता दी जाए. जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दागदार छवि वाला केन्द्र, परीक्षा केन्द्र न बने. परीक्षा केन्द्र तय करने में अभ्यर्थियों की सहूलियतों का ध्यान रखा जाए. अभ्यर्थियों का सत्यापन तय समय में पूर्ण किया जाए. उन्होंने भर्ती प्रक्रियाओं को पालीवाल समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ेंः Bihar Board 10th रिजल्ट में टॉप 4 में लड़कियों का बोलबाला, टॉप 10 में 47 छात्र शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं को संबंधित संस्थाएं शासन, संबंधित विभाग एवं जिला प्रशासन के साथ संवाद एवं समन्वय बनाते हुए पूर्ण करें. साथ ही, भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने के प्रयास किया जाए. साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया को सरल एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए. भर्ती प्रक्रियाओं में तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए. साक्षात्कार पैनल में सदस्यों के अतिरिक्त अनुभव प्राप्त व्यक्तियों को भी शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों की भर्ती प्रक्रिया को बेहतर एवं संवेदनापूर्ण तरीके से निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियों को लेकर लिया गया है बड़ा फैसला