हम अक्सर ईमेल (Email) लिखते (Write) समय गलतियां कर देते हैं और कुछ लाइन लिखने के बाद समझ नहीं आता कि आगे क्या लिखें. कुछ लोग ऐसे होते हैं कि प्रोफेशनल ईमेल भी दो से तीन लाइन में समाप्त कर देते हैं. हालांकि, ईमेल लिखते समय दिमाग अक्सर काम करना बंद कर देता है. क्या आप जानते हैं कि अगर आप कोई गलती ईमेल लिखते हैं तो आपको इससे जज किया जा सकता है. अगर आप भी बिना किसी गलती के ईमेल लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी वेबसाइट (Website) की मदद ले सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको ईमेल के फॉर्मेट मिल जाएंगे.

इस वेबसाइट की मदद से आप ऑफिशियल और अनऑफिशियल दोनों तरह के ईमेल लिख सकते हैं. इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. यह एक तरह की AI बेस्ड वेबसाइट है, जिसमें आपको कुछ पॉइंट्स लिखने होते हैं.

यह भी पढ़ें:Gmail Trick: किस दिन, किस टाइम और कितनी बार पढ़ा गया है आपका ईमेल? ऐसे लगाएं पता

ईमेल लिखने के लिए इस वेबसाइट की लें मदद

कंप्यूटर और लैपटॉप में प्रोफेशनल ई-मेल लिखने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर में rytr लिखकर सर्च करें. इसके बाद सबसे पहले लिंक पर Rytr.me वेबसाइट पर जाएं. इस वेबसाइट में आप हजारों टेम्प्लेट मिल जाएंगे. किसी भी टेम्पलेट में, ईमेल में अपने इच्छित मैन पॉइंट्स लिखें. इसके बाद आपको कई ईमेल ऑप्शन देखने को मिलेंगे. आप इनमें से किसी भी ईमेल को अपनी जीमेल आईडी में कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:अब खुद ही डिलीट हो जाएंगे आपके फालतू Emails, बस करिए ये काम और टेंशन खत्म

इस वेबसाइट की भी ले सकते हैं मदद 

Rytr वेबसाइट के अलावा, आप अधिक पेशेवर ईमेल लिखने के लिए wordtwin.com वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. यह वेबसाइट भी पूरी तरह से फ्री है. आप इस वेबसाइट से किसी भी प्रकार के ईमेल लिख सकते हैं. आपको यहां कैजुअल फॉर्मल और छोटे ईमेल भी मिलेंगे. अगर आप कुछ बदलाव करने के बाद फिर से ईमेल लिखना चाहते हैं, तो उसमें मुख्य बिंदु जोड़कर OK करें. यहां से आप ईमेल को कॉपी करने के साथ-साथ पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं.