Salman Khan Death Threat: साल 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पर लगा और वो सजा काट रहे हैं. लॉरेंस ने कबूल किया था कि उनका अगला टारगेट बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Actor Salman Khan) थे. अब खबर है कि सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. सलमान खान को धमकी भरा ईमेल आया है जो 18 मार्च को किया गया था. इसमें सलमान से कहा गया कि गोल्डी बरार (Goldy Brar) उनसे बात करना चाहता है. फिर क्या-क्या हुआ चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 फेम अर्चना गौतम ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, फैंस ने बांधे तारीफों के पूल

सलमान खान को किसने दी धमकी? (Salman Khan Death Threat)

एक्टर सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने 19 मार्च दिन रविवार की शाम शिकायत दर्ज की. मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ IPC की धारा 12 (B), 34 और 506 (2) के तहत मामला कर लिया है. इसके बाद सलमान खान के घर गैलेक्सी की सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी है. मोहित गर्ग के नाम की ईमेल आईडी से सलमान खान के ऑफिस में ईमेल भेजा गया है.उसमें मुख्यरूप से लिखा है कि ”तेरे बॉस सलमान खान से भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा तो बोल देना कि देख ले. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी है वो भी अपने बॉस को बता देना. अब समय रहते सूचित किया गया है, अगली बार झटका देखने को मिलेगा”

लॉरेंस विश्नोई ने इंटरव्यू में क्या कहा? (Lawrence Bishnoi Interview)

जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई का हाल ही में एक इंटरव्यू काफी वायरल हुआ है. जिसमें उसने बताया था कि ”हिरण हत्या मामले में सलमान खान को माफी मांगनी होगी. वो बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगे. अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा. मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा.” विश्नोई ने आगे कहा, ‘मेरे मन में सलमान के खिलाफ बचपन से गुस्सा है. उन्होंने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाने का काम किया है. हमारे जीवों को लेकर काफी मान्यताएं हैं. सलमान को बहुत अहंकार है, हम उनका अहंकार तोड़ेंगे. उन्होंने हमारे समाज के लोगों को पैसे भी ऑफर किए थे. हम दौलत या शोहरत के लिए नहीं मारेंगे बल्कि अपने मकसद को पूरा करने के लिए ऐसा करेंगे.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 1998 में सलमान अपनी फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर पूरी टीम के साथ गए ते. शूटिंग से फ्री होकर सलमान खान शिकार के लिए गए जिनके साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी थे. सलमान ने संरक्षित काले हिरण का शिकार किया लेकिन बाकी सभी स्टारकास्ट उनके साथ थी तो सबके ऊपर यही आरोप लगा था.

यह भी पढ़ें: ‘Tu Jhoothi Main Makkaar’ ने दुनियाभर में अब तक कितना कमाया? जानें यहां