गूगल (Google) आज के समय में सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाला खोज इंजन है और ऑनलाइन कारोबार (online business) में आज सबसे सफल कंपनी है. गूगल एक विश्वीय प्रौद्योगिकी के स्थान पर सबसे आगे है. जो इंटरनेट (Internet) का प्रयोग करता है शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे Google के बारे में ना पता हो दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन गूगल ही है जिसकी शुरुआत 1996 में हुई थी.

यह एक इंटरनेट कनेक्शन के साथ किसी को भी जानकारी मुफत में उपलब्ध करता है. गूगल आज के समय में अधिक पॉपुलर है. गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट है जो कि बहुत ज्यादा Popular है जिनमें से YouTube और जीमेल एक सबसे ज्यादा पर प्रोडक्ट है.आपका काफी सारा डेटा गूगल के पास रहता है.

यह भी पढ़ें: काम की बात: EMI पर Smart Phone खरीदने के हैं कई नुकसान, जानिए पूरा खेल

इस आर्टिकल में आपको उस तरीकों के बारे में बताएंगे जहां से आप ये पता लगा सकते हैं कि गूगल के पास आपका कितना डेटा है.

इस डेटा में अधिकतर चीजे शामिल होती है जैसे कि आप गूगल पर क्या सर्च करते हैं. पास्ट में अब तक क्या सर्च किया है.

इसके अलावा आप YouTube पर देखे रहे है और क्या चीजे सर्च कर रहे है. गूगल के पास पूरी हिस्ट्री सेव रहती है. 

आप कहां जा रहे हैं किस जगह पर ठहर रहे है. इसके अलावा मोबाइल के फोन नंबर्स, सभी ऐप्स की जानकारी सेव रहती है.

यह भी पढ़ें: Budget 2022: वित्त मंत्री कल पेश करेंगी बजट, जानिए इससे आम आदमी को क्या मिल सकती है राहत

पूरी लोकेशन हिस्ट्री का डेटा भी गूगल पर सेव्ड है.अच्छी बात ये है कि आप इसे ऐक्सेस कर सकते हैं. 

अगर आपकी लोकेशन ट्रैकिंग कि चर्चा कि जाए तो गूगल ये भी ट्रैक करता है कि आप किस जगह पर कितना समय बिता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Electric Bike या Scooter खरीदने का है प्लान? तो इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान

इसके अलावा गूगल ये भी देख सकता है. आप दूसरे ऐप्स को कितने समय तक प्रयोग कर रहे है. साथ ही गूगल का कैलेंडर आपके सभी इवेंट्स का ट्रैक रखता है. 

अधिकतर लोग ईमेल आईडी और पासवर्ड ऑटोफिल करके रखते हैं. इस तरह से गूगल क्रेडिट कार्ड और सेव्ड पासवर्ड को भी सेव्ड रखता है यानी आपका ये डेटा भी गूगल के पास सेव्ड है. 

यह भी पढ़ें: Omicron को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें किन लोगों को है सबसे ज्यादा खतरा?