आप इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट (EMI) के द्वारा कुछ भी ले सकते है.अधिकतर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स (e-commerce platforms)और रिटेल स्टोर्स (retail stores) पर अब EMI का विकल्प उपलब्ध है. EMI के जरिये आप स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक चीजों को आसानीपूर्वक खरीद सकते है. इन प्लेटफॉर्म्स से किसी भी बैंक के द्वारा तीन से 36 महीने तक की EMI पर स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक (electronic) चीजों को ले सकते है आपको यह ऑफर डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स (debit and credit cards) पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी मोबाइल और इंटरनेट चलाने में हैं मास्टर, तो घर बैठे कमा सकते हैं हजारों रुपये

12 से 18 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर अधिकतर बैंक EMI का ऑफर देते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आप सिर्फ उन्ही चीजों के लिए EMI का विकल्प चुन सकते है जो एक रिटेलर द्वारा बेची गई हो.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से हो गए हैं बोर? तो इस तरीके से डिलीट करें अकाउंट, रखें इन बातों का ध्यान

इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट (EMI) के बारे में एक उदाहरण से समझ सकते है। आप मान लीजिए फ्लिपकार्ट से आप Apple iPhone 12 Mini को खरीदना चाहते हैं. फ्लिपकार्ट सेल में इसका 64GB स्टोरेज वेरिएंट 38,999 रुपये में मिल रहा है. अगर आप 13 प्रतिशत की दर से 3 महीने की EMI का प्लान चुनते हैं. तो आपको 13,283 रुपये हर महीने देने होंगे.

जानकारी के लिए बता दें कि आपको कुल 39,849 रुपये इस फोन के लिए दे रहे हैं. इसका मतलब है. इस मोबाइल फोन को लेने में आपने 850 रुपये अधिक खर्च किये है. वहीं अगर आप 15 प्रतिशत की दर से 36 महीने की EMI का प्लान चुनते हैं. तो आपको प्रत्येक माह 1352 रुपये खर्च करने होंगे. यानी आपको कुल 48,672 रुपये इस स्मार्टफोन के लिए खर्च करने होंगे. इससे साफ है कि 38,999 रुपये वाले फोन के लिए आपने 9,673 रुपये खर्च किए हैं.

यह भी पढ़ें: Google ने Airtel से मिलाया हाथ, 1 अरब डॉलर निवेश कर यूजर्स को है लुभाने का लक्ष्य

क्या होती है ईएमआई

ईएमआई एक तरह की मासिक किस्त होती है.जब भी हम किसी तरह का लोन लेते हैं. तब उसके चुकाने के क्रम में भुगतान को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए एक मासिक किस्त निश्चित करते हैं. इस किस्त में धनराशि को ऐसे बांटा जाता है कि एक निश्चित अवधि के अंदर ब्याज सहित ऋण का भुगतान हो जाए. इसी किस्त को ईएमआई या समेकित मासिक किस्त कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: देर रात तक मोबाइल चलाना बन सकता है खतरा! आंखों को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें क्या