ट्विटर (Twitter) ने आज 6 नवंबर से कई देशों में ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन फिलहाल यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके के यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. यह फीचर फिलहाल सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. Elon Musk ने भारत में लॉन्चिंग की जानकारी भी दी है.

इलॉन मस्क ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था. वह ट्विटर को पूरी तरह से बदलने वाले हैं. वह ट्विटर ब्लू टिक के चार्ज को लेकर काफी स्पष्ट हैं. इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. ऊपर बताए गए देशों में इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई है.

यह भी पढ़ें:Twitter: iOS यूजर्स के लिए ‘ब्लू टिक’ सत्यापन सेवा शुरू, इन देशों में हुई लागू

भारत में इसका चार्ज कम किया जा सकता है. देश में ट्विटर ब्लू कब रिलीज होगा, इसके बारे में ट्विटर के मालिक इलॉन मस्क ने बताया है. मस्क ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ट्विटर ब्लू भारत में एक महीने से भी कम समय में जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ट्विटर के मौजूदा सीईओ कौन हैं? मालिक और फॉउंडर को भी जानें

एक ट्विटर यूजर ने मस्क को टैग करते हुए सवाल पूछा कि भारत में ट्विटर ब्लू कब रोलआउट होगा. जवाब में मस्क ने कहा कि उम्मीद है कि एक महीने से भी कम समय में. इसकी सदस्यता लेने वाले खातों को ब्लू टिक बैज भी दिया जाएगा.

इसके अलावा यूजर्स को कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए जाएंगे. सोशल मीडिया ऐप में यह एक बड़ा बदलाव है. अभी तक ब्लू टिक का कोई चार्ज नहीं लगता था. इस वजह से कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन, मस्क पहले ही साफ कर चुके हैं कि पैसे देने होंगे.

यह भी पढ़ें: ‘इलॉन मस्क’ ने क्यों ट्वीट किया- लॉलीपॉप लागेलू

ट्विटर ब्लू यूजर्स के ट्वीट, रिप्लाई, मेंशन को प्राथमिकता दी जाएगी. मस्क इसे पहले साफ कर चुके हैं. इसके अलावा यूजर्स को फ्री आर्टिकल्स, लॉन्ग ऑडियो-वीडियो पोस्ट करने की भी सुविधा मिलेगी.