इलाॅन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) खरीदने के बाद कई बड़े फैसले लिए. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो ट्विटर ने शनिवार को आईओएस यूजर्स के लिए ब्लू टिक सत्यापन सेवा शुरू कर दी है. आपको मालूम हो कि मस्क ने कुछ दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: EPFO केवाईसी अपडेट नहीं करवाने पर रुक जाएगा ब्याज का पैसा, जानें प्रॉसेस

न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो टि्वटर ब्लू सत्यापन सेवा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में आईओएस पर लागू हो गई है. हालांकि टि्वटर की तरफ से भारत के बारे में अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में देखना होगा कि भारत में टि्वटर ब्लू सत्यापन सेवा कब लागू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ट्विटर के मौजूदा सीईओ कौन हैं? मालिक और फॉउंडर को भी जानें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलाॅन मस्क ने इससे पहले ट्वीट किया था कि एक साथ दाएं और बाएं दोनों तरफ से हमला किया जाना एक अच्छा संकेत है और आपको वह मिलता है जिसके लिए आप भुगतान करते हैं. टि्वटर का बॉस बनते ही इलाॅन मस्क ने कई बड़े बदलाव करने शुरू कर दिए हैं. सबसे पहले उन्होंने कर्मचारियों की छंटनी की और अब सबसे बड़े बदलाव के रूप में ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए पेड सुविधा. मस्क ने घोषणा की थी कि ऐसे उपयोगकर्ता जिनके नाम के सामने सत्यापित ब्लू टिक है जो टि्वटर अकाउंट को प्रमाणित करता है, उनसे हर महीने 8 डाॅलर (लगभग 660 रुपये) का शुल्क लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘इलॉन मस्क’ ने क्यों ट्वीट किया- लॉलीपॉप लागेलू

इलाॅन मस्क और ट्विटर डील के बारे में जानें

इलाॅन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा हैं. मस्क और ट्विटर डील का सिलसिला अप्रैल 2022 में शुरू हुआ था. मस्क ने अप्रैल में ट्विटर की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी दी थी. इसके बाद उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया गया था. हालांकि इलॉन मस्क बोर्ड में शामिल नहीं हुए और उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दे डाला. शुरुआत में स्टेक होल्डर्स ने इस डील को खारिज कर दिया था, लेकिन बाद में वे मान गए. वहीं, मई में बाॅट्स अकाउंट को लेकर ट्विटर सीईओ और इलाॅन मस्क के बीच बहस हुई थी. इसके बाद उन्होंने डील को होल्ड पर रख दिया था. डील पूरी करने के लिए कोर्ट में केस भी दर्ज कराया, मगर ट्रायल शुरू होने से पहले ही मस्क ने डील को फाइनल कर लिया.