अमेरिकी कारोबारी इलॉन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से वह सुर्खियों में हैं. इलॉन मस्क ने बीते दिनों ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल  (Parag Agarwal), मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब लोगों के मन ये सवाल आ रहा होगा कि ट्विटर का मौजूदा सीईओ कौन है. इस आर्टिकल मे आपको बताएंगे ट्विटर का मौजूदा सीईओ कौन है, मालिक और फॉउंडर के बारे में भी.

यह भी पढें: Elon Musk अब Twitter पर ब्लू टिक वालों से लेंगे हर महीने 8 डॉलर, मिलेंगे ये फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल थे. लेकिन इलॉन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद उन्हें कंपनी से निकाल दिया है और अब नए सीईओ की तलाश जारी है.

कौन है इलॉन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर इंसान इलॉन मस्क ने 27 अक्टूबर को 44 बिलियन डॉलर (करीब 3,36,910 करोड़ रुपये) खर्च करके ट्विटर को अपने नाम किया. इलॉन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में 28 जून 1971 में हुआ था. एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और पायलट थे और उनकी मां मई मस्क एक डायटीशियन थी. 9 बच्चों के पिता इलॉन मस्क का 5 महिलाओं के साथ अफेयर रहा है, जिसमें से 3 महिलाओं से उन्होंने शादी की.

यह भी पढें: आपका Twitter अकाउंट हैं Blue Tick वेरिफाइड या कराना चाहते हैं वेरिफिकेशन, तो नया अपडेट जान लें

Twitter के फाउंडर कौन है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के फाउंडर जैक पैट्रिक डोरसे, बिज़ स्टोन, नोह ग्लास, इवान वीलियम्स हैं. इन सभी ने मिलकर ट्विटर की खोज 21 मार्च सन 2006 को की थी लेकिन इसकी शुरुआत 15 जुलाई 2006 को हुई थी.

यह भी पढें: Elon Musk Family: इलॉन मस्क के परिवार में कौन कौन है और क्या करते हैं?

 इलॉन मस्क ने ट्विटर को इस्तेमाल करने वालों को भी अब बड़ा झटका दिया है, खासकर जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट वैरिफाइड हैं. ब्लू टिक वाले अकाउंट्स को अब हर महीने एक निश्चित शुल्क देना होगा जिसके साथ ही उनका अकाउंट रह सकता है.