भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा ODI मुकाबला 20 अगस्त को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. उन्होंने प्लेइंग XI में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर खेलेंगे. इसके तुरंत बाद भारतीय फैंस ये सोचने लगे कि आखिर पिछले मैच में तीन विकेट चटकाने वाले दीपक चाहर को बाहर क्यों बैठाया गया है.  

यह भी पढ़ें: विराट या रोहित नहीं जडेजा ने इस क्रिकेटर की तुलना सचिन तेंदुलकर से की है

दीपक चाहर फरवरी 2022 के बाद पहली बार भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा बने थे और उन्हें अगले ही मैच में बाहर बैठना पड़ा. दरअसल, दीपक चाहर चोटिल थे जिसकी वजह से आईपीएल 2022 से भी बाहर रहे थे. पहले वह हैंस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे और बाद में उन्हें पीठ में दिक्कत का सामना करना पड़ा. इतने लम्बे ब्रेक से लौटे चाहर को सिर्फ एक मैच खिलाकर बाहर बैठाना फैंस को पसंद नहीं आया.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: खराब अंग्रेजी की वजह से ट्रोल हुए बाबर आजम, लोगों को आई उमरान अकमल की याद

दूसरे गेम से उनकी अनुपस्थिति ने उनकी फिटनेस के बारे में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या वह अपनी पिछली परेशानियों से पूरी तरह उभरे हैं या नहीं.  राहुल ने हालांकि टॉस के दौरान ये साफ़ नहीं किया था कि चाहर क्यों नहीं खेल रहे हैं. आइए जानते हैं क्या हो सकती है वजह. 

केएल राहुल ने बदलाव की घोषणा करते हुए कहा था- दीपक चाहर मिसेस आउट. क्रिकेट वेबसाइट ESPNCricinfo और Cricbuzz के मुताबक, मिसेस आउट का मतलब है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. हो सकता है कि चाहर को किसी तरह की हलकी तकलीफ हो. जिससे उन्होंने खुद ब्रेक मांगा हो. 

यह भी पढ़ेंः 5 मैच में 136 की औसत से 410 रन: चेतेश्वर पुजारा का एक और पचासा, 50 ओवर क्रिकेट में मचा रखा है बवाल

भारत को ज़िम्बाब्वे दौरे के तुरंत बाद UAE में एशिया कप (टी20) खेलना है. ऐसे में इतने लम्बे समय बाद टीम में वापसी कर रहे दीपक चाहर को टीम से बाहर रखने के पीछे एक ही कारण हो सकता है. उनकी फिटनेस.