भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड के घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup 2022) में धमाल मचाया हुआ है. पुजारा इंग्लैंड में ससेक्स काउंटी टीम के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने वहां 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में अब तक 7 पारियों में दो शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. 

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा का CSK से रिश्ता खत्म? IPL 2023 में नई टीम से खेल सकते हैं

चेतेश्वर पुजारा ने 19 अगस्त को सॉमरसेट (Somerset vs Sussex) के खिलाफ मुकाबले में 66 गेंद में 66 रन की पारी को अंजाम दिया. पुजारा ने अपनी शानदार फॉर्म को बरक़रार रखते हुए इस पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा. इस मैच में ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के अर्धशतक, ओपनर एली ओर (Ali Orr) के दोहरे शतक (206) और डेलरे रॉलिन्स के 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रन की बदौलत 5 विकेट खोकर 397 रन बनाए. इसके जवाब में सॉमरसेट 196 रन पर सिमट गई और ये मुकाबला 201 रन से हार गई. 

यह भी पढ़ेंः Stuart Broad ने हवा में ऐसे लपका रबाडा का कैच सब रह गए दंग, वीडियो हो रहा वायरल

रॉयल लंदन वनडे कप 2022 में चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप 2022 में अब तक 7 मैच में 96.40 की औसत और 110.05 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं. जिसमें 40 चौके और 9 छक्के शामिल हैं. इसमें उनके बल्ले से दो शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. वहीं एक पारी नाबाद 49 रन की है. वह अभी टूर्नामेंट के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद सिराज अब भारत से बाहर इस टीम के लिए खेलेंगे

पिछले 5 मैच में चेतेश्वर पुजारा 

34 वर्षीय पुजारा ने पिछली पांच पारियों में 136 की औसत से 410 रन बनाए हैं. पुजारा की पिछली पांच पारियां इस प्रकार हैं- 66, नाबाद 49, 174, 107 और नाबाद 14. यही नहीं पुजारा का इंग्लैंड रास आने लगा है. उन्होंने काउंटी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी जमकर रन बनाए थे. बता दें कि पुजारा रॉयल लंदन कप में ससेक्स की कप्तानी भी संभाल रहे हैं.