Yashasvi Jaiswal Story: आईपीएल ने अब तक कई खिलाड़ियों को स्टार बनाया है. आईपीएल 2023 में भी एक युवा खिलाड़ी ने सबका दिल जीत लिया है. हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की. यशस्वी ने इस आईपीएल सीजन में सबका दिल जीत लिया है. इस सीजन में यशस्वी ने शानदार पारी खेली है और शतक भी लगाया है. लेकिन यशस्वी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. आइए जानते हैं उनकी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: राजस्थान के दो खिलाड़ियों ने बनाया IPL का धमाकेदार रिकॉर्ड, एक को तोड़ने में लगेंगे वर्षों

कई बार खाली पेट सोना पड़ा

यशस्वी मुंबई में कमाने के लिए आजाद मैदान में राम लीला के दौरान गोलगप्पे और फल बेचते थे. उन्होंने ने कई राते खाली पेट गुजारा है. यशस्वी डेयरी में भी काम कर चुके हैं. एक दिन उन्हें वहां से निकाल दिया गया. इस दौरान क्लब ने यशस्वी की मदद की, लेकिन उन्हें टेंट में रहने की जगह सिर्फ इस शर्त पर दी गई कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यशस्वी टेंट में रोटी बनाते थे. लेकिन वहां उन्हें दो वक्त का खाना मिल जाता था.

यह भी पढ़ें: Fastest 50 in IPL History: यशस्वी जायसवाल के साथ इन खिलाड़ियों ने भी लगाया है आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक

कोच ज्वाला सिंह ने यशस्वी की प्रतिभा को निखारा

आजाद मैदान में मैच के दौरान अक्सर बॉल गुम हो जाती थी. बॉल ढूंढकर लाने पर  यशस्वी को कुछ रुपये मिलते थे. एक दिन जब यशस्वी आजाद मैदान में खेल रहे थे तो कोच ज्वाला सिंह की नजर उन पर पड़ी. उत्तर प्रदेश के रहने वाली ज्वाला सिंह की कोचिंग में यशस्वी की प्रतिभा में काफी निखार आया और वे एक बेहतर क्रिकेटर बने.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल में पांच भाइयों की जोड़ी खेल चुकी है एक दुसरे के खिलाफ, देखें लिस्ट

राजस्थान ने यशस्वी पर भरोसा जताया

यशस्वी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 2020 में राजस्थान के लिए तीन मैचों में 40 रन बनाए. इसके बाद 2021 में उन्होंने 10 मैचों में 249 रन बनाए. यशस्वी को 2022 की नीलामी से पहले राजस्थान ने बरकरार रखा था. उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया था. एक युवा खिलाड़ी के लिए यह बहुत बड़ी बात थी. फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया है. उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. उन्होंने 2022 के आईपीएल में 10 मैचों में 258 रन बनाए थे. इस सीजन में वह शुरू से ही शानदार फॉर्म में थे. यशस्वी के लिए आईपीएल 2023 अब तक शानदार रहा है और उन्हें टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है.