Fastest 50 in IPL History: आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम मुकाम में पहुंच गया है. लेकिन पिछले कुछ मैचों में इस सीजन में और भी रोमांच देखने को मिल रहा है. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 11 मई को खेले गए मैच में एक और रिकॉर्ड बन गया. राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. यशस्वी ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं. आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास के 5 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना लगभग है नामुमकिन

इस लिस्ट सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का आता है, जिन्होंने इस साल केकेआर के खिलाफ महज 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने यह कारनामा ईडन गार्डन्स पर किया. इस पारी में उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल थे.

यह भी पढ़ें: IPL Updates: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया आईपीएल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस को भी नहीं होगा यकीन

दूसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है. राहुल ने पंजाब किंग्स में रहते हुए महज 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी.  राहुल ने 14 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया था.

यह भी पढ़ें: IPL Records: किस टीम ने आईपीएल में जीता है सबसे ज्यादा मैच, देखें लिस्ट

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पैट कमिंस का नाम है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. कमिंस ने यह कारनामा कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में रहते हुए किया था. कमिंस ने 15 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: IPL Records: IPL में शतक लगाने के बाद भी हार का सामना करने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

यूसुफ पठान आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. यूसुफ ने 2014 के मैच के दौरान SRH के खिलाफ 15 गेंद में अर्धशतक बनाया था. उन्होंने 22 गेंदों में 72 रन बनाया था.

यह भी पढ़ें: IPL Records: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाला खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन का नाम आता है. साल 2017 में केकेआर के लिए खेलते हुए नरेन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. उस मैच में उन्होंने 17 गेंदों में 54 रन बनाए थे.