WTC 2023-25 India Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. आज यानी 11 जून को इस मैच का आखिरी दिन है. टीम इंडिया का यह लगातार दूसरा फाइनल है. पहले संस्करण में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसी बीच टीम इंडिया के अगले संस्करण में होने वाली सीरीज की जानकारी सामने आई है. टीम इंडिया साल 2023 से 2025 में फाइनल तक कुल 6 सीरीज और 19 टेस्ट मैच खेलेगी.

भारतीय टीम साल 2023-25 में अपने डब्ल्यूटीसी अभियान की शुरुआत जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी. इसके अलावा टीम इंडिया को अगले दो साल में दो और विदेशी टेस्ट सीरीज और तीन घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरान टीम इंडिया का सामना सभी SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) से होगा. इनके अलावा भारत इस दौरान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलेगा.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत आने के लिए तैयार पाकिस्तान की टीम, इस स्टेडियम में खेला जाएगा महामुकाबला

क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल? (WTC 2023-25 India Schedule)

2 टेस्ट बनाम वेस्टइंडीज (विदेशी दौरा)
2 टेस्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका (विदेशी दौरा)
5 टेस्ट बनाम इंग्लैंड (घर पर)
2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश (घर पर)
3 टेस्ट बनाम न्यूजीलैंड (घर पर)
5 टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया (विदेशी दौरा)

अगले दो साल में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण के दौरान 19 टेस्ट मैच खेलगी. भारत ने इस लीग के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 22 मैच जीते हैं जबकि उन्होंने कुल 29 मैच खेले हैं. फाइनल में अगर टीम जीतने में कामयाब हो जाती है तो यह 23वीं जीत होगी. इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है, जिसने 35 मैच खेले हैं और कुल 21 मैच जीते हैं. वहीं, मौजूदा फाइनल को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया ने 25 में से कुल 19 मैच जीते हैं.