IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच चल रहे राजनीतिक विवाद के कारण क्रिकेट टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जा रही है. दोनों टीमों ने आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज साल 2013 में खेली थी जब पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था. इसके बाद पाकिस्तानी टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2016 के लिए भारत पहुंची थी. लेकिन अब एक बार फिर से पाकिस्तान भारत दौरे के लिए तैयार है. इसका मतलब है क्रिकेट फैंस को एक और हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम इसका गवाह बन सकता है.

हालांकि, अभी इस पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है, लेकिन अब इस बात की प्रबल संभावना है कि पाकिस्तान ने आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत आने का मन बना लिया है. दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान में एशिया कप 2023 के लिए जानें से इनकार कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आने की चर्चा होने लगी थी. हालांकि वर्ल्ड कप का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप में दोनों टीमें भिड़ सकती हैं. आने वाले हफ्ते में वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Fastest Fifty in Test Cricket By Indian: टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

एशिया कप 2023 का बाकी मैच श्रीलंका में होगा! (IND vs PAK)

खबरों के मुताबिक अब एशिया कप 2023 को लेकर विवाद सुलझ गया है और यह बात सामने आई है कि एसीसी ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है. अब टीम इंडिया के बिना होने वाले चारों ओपनिंग मैच पाकिस्तान में ही होंगे. जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के मैच शामिल रहेंगे. इसके अलावा भारत के मैच और सुपर 4 के मैच श्रीलंका के गॉल और पल्लेकेले में हो सकते हैं. एसीसी जल्द ही इस फैसले पर मुहर लगा सकती है.