WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग के हर मैच के साथ उत्साह बढ़ता जा रहा है. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने भी अपना खाता खोल लिया है. महिला प्रीमियर लीग में कुल पांच टीमें हैं, जिनमें से प्वॉइंट टेबल में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. जहां नंबर-2 और नंबर-3 रैंक वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा, वहीं इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: WPL 2023 Points Table Update: विमेंस प्रीमियर लीग में कौन टीम है सबसे आगे कौन पीछे, देखें पॉइंट्स टेबल

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी आरसीबी

आरसीबी के अभी 2 मैच बाकी हैं, अगर वह दोनों मैच जीत जाती है तो उनके कुल 6 अंक हो जाएंगे. लेकिन फिर भी उन्हें दूसरी टीमों के भाग्य पर निर्भर रहना होगा. अगर मुंबई और दिल्ली की टीमें अपने बचे हुए मैच जीतती हैं तो आरसीबी को फायदा मिल सकता है. क्योंकि ऐसे में गुजरात-यूपी की हार का सामना करना होगा और आरसीबी को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: IPL Ticket Booking: आईपीएल मैच के लिए कब कहां और कैसे करें टिकट बुकिंग

आरसीबी चाहेगी कि गुजरात यूपी के खिलाफ अपना मैच जीत ले. जबकि दोनों टीमें अपने बाकी मैच हार जाए. यही वजह है कि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आरसीबी के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं क्योंकि काफी कुछ समीकरण और गणित पर निर्भर करता है. हालांकि, हमने आईपीएल में देखा है कि चीजें कैसे बदलती हैं और यहां भी ऐसा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking में किन-किन भारतीय खिलाड़ियों को मिला है फायदा

फाइनल में पहुंचने का क्या है समीकरण?

15 मार्च तक के हालात देखें तो मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ टॉप पर, दिल्ली कैपिटल्स 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. यानी ये दोनों टीमें अब सीधे फाइनल में जाने की रेस में हैं. बता दें कि डब्ल्यूपीएल में हर टीम को 8-8 मैच खेलने होते हैं, ऐसे में जो भी टीम अंत में शीर्ष पर होगी वह फाइनल में जाएगी.

अन्य टीमों के समीकरण को देखें तो यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स प्वॉइंट टेबल में नंबर-3 और नंबर-5 पर हैं, ऐसे में इन टीमों के पास टॉप-2 में जगह बनाने का मौका है. लेकिन पांच में से पांच गंवाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए मुश्किलें हैं.