World Cup 2023: आईसीसी (ICC) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामें 5 अक्टूबर से शुरू होनेवाला है जो 19 नवंबर 2023 तक चलेगा. सेमी फाइनल मैच 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे. सेमी फाइनल में जो दो टीमें जीतेंगी वह फाइनल मुकाबला खेलेगा. वहीं, शेड्यूल जारी होते ही भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सेमीफाइनल के लिए चार टीमों की भविष्यवाणी कर दी है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से हो रहा है. वहीं, टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अभियान 8 अक्टूबर से शुरू होगा. जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में भिड़ेगी.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप 2023 में किस टीम की कब कहां और किससे होगी भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल

World Cup 2023 के लिए चार सेमी फाइनल टीम कौन होगी

वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होने के बाद एक कार्यक्रम में वीरेंद्र सहवाग में जुड़े थे. इसी दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल खेलने वाली टीमों का ऐलान कर दिया. सहवाग ने सबसे पहला नाम भारतीय टीम का लिया. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के सेमी फाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी कर दी. सहवाग ने ये भी कहा कि, भारतीय टीम को विराट कोहली के लिए ट्रॉफी जीतनी चाहिए. विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं इसलिए हर किसी को उनके लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: टीम इंडिया के लिए सिर दर्द हैं ये तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी, बिगाड़ सकते हैं खेल

आपको बता दें, भारत ने आखिरी बार साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. वहीं, पिछली बार 2019 में इंग्लैंड पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रही. सहवाग ने जिन टीमों का नाम लिया है. उसमें सबसे दिग्गज टीम ऑस्ट्रेलिया है जिसने 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. वहीं, भारत ने दो बार जबकि, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक-एक बार खिताब जीता है. सहवाग का पाकिस्तान का सेमी फाइनल में शामिल करना दिलचस्प है.