World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में विकट परिस्थिती उत्पन्न हो गई है. पाकिस्तान ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान पिछले तीन मुकाबले लगातार हार चुका है. वहीं शुरुआत में नीदरलैंड और श्रीलंका मुकाबले को ही जीत पाया है. अब अगला ही मैच पाकिस्तान का उस टीम से है, जो इस टूर्नामेंट में सबसे खतरनाक टीम दिख रही है. जिसने लगातार 350 से ज्यादा का स्कोर कर बड़े अंतर से मैच जीत रही है. जी हां पाकिस्तान का अगला मैच साउथ अफ्रीका से है. World Cup 2023 में अब पाकिस्तान अगर एक भी मैच हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे.

पाकिस्तान की टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हार चुकी है. ये लगातार तीन मैचों का हाल है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह दवाब में आ चुकी है. पाकिस्तान 4 प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर दिख रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया जहां टूर्नामेंट में वापसी कर रहा हैं. वहीं अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश में हैं.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI World Cup 2023 टीम से लेकर खिलाड़ी तक कौन किस चीज में आगे

World Cup 2023 में पाकिस्तान के बचे मैच

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका- 27 अक्टूबर
पाकिस्तान और बांग्लादेश- 31 अक्टूबर
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड- 4 अक्टूबर
पाकिस्तान और इंग्लैंड- 11 नवंबर

पाकिस्तान का अगला मैच 27 अक्टूबर को जहां साउथ अफ्रीका से हैं. वहीं, इसके बाद दो मजबूत टीम न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से मैच खेलना बाकी है. बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल का रास्ता अब खत्म हो चुका है. लेकिन अपने चिर प्रतिद्वदी पाकिस्तान को वह जरूर हराना चाहेगा. इंग्लैंड भी लगभग सेमीफाइनल से बाहर होने के कगार पर है. वहीं 29 अक्टूबर को होने वाले भारत के साथ मुकाबले में ही तय हो जाएगी कि, इंग्लैंड सेमीफाइनल की पहुंच पाएगा या नहीं.

यह भी पढ़ेंः ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की टूर्नामेंट में लगातार खतरनाक जीत, भारत के लिए हो सकता है खतरा!

वहीं, वहीं, ऑस्ट्रेलिया का मैच 25 अक्टूबर को नीदरलैंड से हैं. इस मैच में 90 प्रतिशत चांस ऑस्ट्रेलिया के जीतने के हैं. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया चौथी टीम हो जाएगी जो सेमीफाइनल का प्रवल दावेदार बन जाएगा. वहीं पहले तीन के लिए भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का स्थान लगभग तय हो गया है. हालांकि, उलटफेर की भी संभावना है.