ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका भले ही नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन आपको बता दें, साउथ अफ्रीका लगातार खतरनाक तरीके से जीत हासिल कर रहा है. साउथ अफ्रीका ने अब तक 5 मैच खेले हैं और इसमें से 4 मैच में जीत हासिल कर लिया है. इसके साथ ही अब अफ्रीका ODI World Cup 2023 प्वाइंट टेबल मे दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. हालांकि, NRR यानी नेट रन रेट में सबसे आगे हैं. साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से शिकस्त दी है.

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज लगातार धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इसका नतीजा है कि, टीम का स्कोर 5 मैच में से तीन मैच में 350 रन से ऊपर गया है. इस बल्लेबाजी और गेंदबाजी के जोर पर साउथ अफ्रीका बड़ी-बड़ी जीत हासिल कर रहा है. लेकिन ये जीत भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है. ऐसे में भारत के विजय रथ को अब साउथ अफ्रीका से खतरा लग रहा है.

यह भी पढ़ेंः India vs New Zealand मैच ने तोड़ दिया भारत-पाकिस्तान मैच का भी रिकॉर्ड, विराट की धूम

ODI World Cup 2023 में साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में बड़ी-बड़ी जीत हासिल की है. सबसे पहले उसने श्रीलंका के खिलाफ 102 रन से जीत हासिल की. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 रन से मात दी. इसके बाद सबसे बड़ी हार इंग्लैंड की हुई जिसे 229 रन हराया. अब बांग्लादेश को 149 रन से हराया है. इस जीत से अब साफ हो गया है कि, अब भी नंबर एक की लड़ाई में भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर होगी. वहीं, भारत 10, साउथ अफ्रीका 8 और न्यूजीलैंड 8 प्वाइंट के साथ पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

ऐसे में समीफाइनल की तीन स्थान तो फिक्स नजर आ रहे हैं. जबकि अब बाकी टीमों के बीच चौथे स्थान के लिए जंग होगी.

यह भी पढ़ेंः India vs England मैच के टिकट का हो रहा फर्जीवाड़ा, बुक करने से पहले रखें ध्यान

बांग्लादेश की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने 383 रन का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया. साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के मैच में डिकॉक का बल्ला खूब चला उन्होंने 174 रन की लंबी पारी खेली जिसमें उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जड़ें. उनके अलावा मार्कराम ने 60 रन की पारी खेली. जिसमें 7 चौके जड़े. जबकि क्लासेन ने 90 रन की पारी खेली जो तगड़ी पारी थी. इसमें उन्होंने 2 चौके और 8 छक्के जड़े. मिलर ने भी 34 रन की पारी खेली.

वहीं, बांग्लादेश की टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से महामुदुल्ला ने 111 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं की.