India vs England: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के छठे मैच में इंग्लैंड के साथ मुकाबला होने वाला है. टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है वहीं, पांच मैचों के बाद भी टीम अपराजित प्रदर्शन कर रहा है. अब 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भिड़त होगी. इस मैच को लेकर काफी उत्साह है और लखनऊ स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकट कटा रहे हैं. वहीं, India vs England मैच टिकट को लेकर फर्जीवाड़े की खबर भी सामने आई है.

यह भी पढ़ेंः Pak vs Afg: पाकिस्तान पर जीत के साथ अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी तोड़ा

India vs England मैच टिकट में जालसाजी

दरअसल, जालसाज फर्जी वेबसाइट का सहारा लेकर मैच के टिकट में धांधली कर रहे हैं. फर्जी वेबसाइट iccworldcuptickets.com पर टिकट का झांसा देकर दर्शकों को चूना लगाने की कोशिश हो रही है. जालसाजों ने क्रिकेट प्रेमियों का ईमेल एड्रेस और डाटा जुटा लिया है. बता दें, लखनऊ स्टेडियम में होने वाले मैच की टिकट दर भी तय किया है जो 2 हजार रुपये से लेकर 18790 रुपये की है. क्रिकेट प्रेमियों को बताए पते पर टिकट जल्द भेजने का आश्वासन दिया जा रहा है.

आपको बता दें, जाससाज सोशल मीडिया के जरिए प्रचार कर रहे हैं. वहीं, दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टिकट पर ऑफर भी पेश किये जा रहे हैं. लेकिन फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जांच में वेबसाइट फर्जी पाई गई है. वहीं इस मामले में BCCI ने जांच की और गलत पाए जाने पर पुलिस के पास केस भी दर्ज कराया है. ऐसे में जो भी दर्शक टिकट बुक करा रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कराएं.

यह भी पढ़ेंः Bishan Singh Bedi का मैजिकल स्पेल जो हमेशा रहेगा यादगार, टीम इंडिया को ODI में दिलाई थी पहली जीत

भारत-इंग्लैंड का मैच काफी अहम होगा. जहां भारत इंग्लैंड को हरा कर सेमीफाइनल में अपना टिकट पक्का करेगी. वहीं, सेमीफाइनल की राह को आसान बनाने के लिए इंग्लैंड जीत के लिए जी जान लगा देगी.