Womens Asia Cup T20 2022; थाईलैंड ने महिला क्रिकेट एशिया कप के सेमीफाइनल में पहली बार जगह बनाई है. मेजबान बांग्लादेश कम्पटीशन से बाहर हो गई है. साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए फाइनल का सफर आसान हो गया है. भारत 10 अंक और +3.141 नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहा. पाकिस्तान दूसरे, श्रीलंका तीसरे और थाईलैंड चौथे स्थान पर रही. 

11 अक्टूबर को बांग्लादेश महिला टीम को UAE के खिलाफ मैच खेलना था. अगर बांग्लादेश ये मैच जीत जाती तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाती. लेकिन बारिश के चलते ये मैच नहीं हो सका और थाईलैंड क्रिकेट के लिए एक बड़ा कारनामा हो गया. इसी दिन दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया. 

यह भी पढ़ें: IND vs WA XI Scorecard: भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हराया, अर्शदीप-सूर्यकुमार चमके

जानें सेमीफाइनल का शेड्यूल

दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 13 अक्टूबर को खेले जाएंगे. पहला मुकाबला भारत और थाईलैंड के बीच सुबह साढ़े 8 बजे से खेला जायेगा. दूसरा मैच दोपहर एक बजे से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा. इस लिहाज से भारत का फाइनल में पहुंचने का सफर बेहद आसान हो गया है. भारत ने इसी टूर्नामेंट में थाईलैंड को 37 रन पर ऑलआउट कर 6 ओवर में मैच जीत लिया था. ऐसे में भारत के लिए ये बेहद आसान चुनौती होगी. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: कपिल देव ने डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारी का उड़ाया मजाक, सुनने वालों ने लगाए ठहाके

भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अब तक हुए 6 मैच में सिर्फ एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. भारत को पाकिस्तान के हाथों 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा भारत ने श्रीलंका को 41 रन से, मलेशिया को 30 रन से, UAE को 104 रन से, बांग्लादेश को 59 रन से और थाईलैंड को 9 विकेट से हराया था. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित-विराट भी

थाईलैंड की बात करें तो थाईलैंड ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था. UAE को 19 रन से मात दी थी और फिर मलेशिया को 50 रन से हराया था. इसके अलावा उसे श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.