सुरेश रैना (Suresh Raina) एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाजी हैं. जबकि दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने 6 सितम्बर 2022 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. इंडियन प्रीमियर लीग में अपने बेहतरीन खेल के लिए उन्हें ‘मिस्टर आईपीएल’ और ‘चिन्ना थाला’ जैसे नामों से भी जाना जाता है. 15 अगस्त 2020 को ही रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसी दिन उनकी आईपीएल टीम और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. 

यह भी पढ़ें: कौन है आसिफ अली?

सुरेश कुमार रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में एक कश्मीरी पंडित परिवार में जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर जिले के रैनावारी के माता-पिता के घर हुआ था. रैना गाजियाबाद शहर के राजनगर मोहल्ले में रहते हैं. उनके एक बड़े भाई हैं- दिनेश रैना. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अर्शदीप सिंह?

रैना भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2018 में खेलते नजर आए थे. वह 2018 में इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे. 2020 में एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. रैना ने भारत के लिए 226 ODI में 5,615 रन और 78 टी20 मुकाबलों में 1605 रन बनाए हैं. वह 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. 

यह भी पढ़ें: उमरान मलिक कौन हैं?

टीम इंडिया के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने 205 आईपीएल मैच में 32.51 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 39 अर्धशतक और एक शतक बनाया है. उनके नाम विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर के बाद सर्वाधिक रन हैं. 203 छक्कों के साथ वह सर्वाधिक छक्के लगाने की लिस्ट में 8वें पायदान पर हैं. सर्वाधिक अर्धशतक के मामले में वह छठे नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं मोहम्मद नवाज?

बता दें कि मिस्टर आईपीएल के नाम से चर्चित सुरेश रैना को आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था.