संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) भारत के उभरते हुए वेटलिफ्टर हैं.
उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान जीते हैं. वह 55 किलोग्राम भारोत्तोलक वर्ग
में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. संकेत महादेव सरगर ने दिसंबर 2021 में ताशकंद में चल रही राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021 में पुरुषों के 55 किग्रा स्नैच वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.गोल्ड मेडल के लिए भारतीय वेटलिफ्टर ने 113 किग्रा भार उठाया था. इस लिफ्ट के साथ सरगर ने स्नैच का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया था. संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मेंस 55 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 248 किलो का वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता.

16 अक्टूबर 2000 को महाराष्ट्र के सांगली में जन्मे संकेत के लिए वेटलिफ्टिंग करना एक आसान फैसला था. सांगली को वेटलिफ्टिंग के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है और संकेत भी अलग नहीं थे. उन्होंने 13 साल की उम्र में 2013 में अपना प्रशिक्षण शुरू किया था.

वेटलिफ्टर सरगर ने कोल्हापुर के शिवाजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई की. वह पहली बार आकर्षण का केंद्र तब बने जब उन्होंने सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप और 2020 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं जेरेमी लालरिनुंगा?

संकेत सरगर को पिछले साल अक्टूबर के
महीने में एनआईएस पटियाला में परीक्षण के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व करने के
लिए चुने गए थे. महाराष्ट्र के सांगली की रहने वाले संकेत के पीछे
भारोत्तोलन में एक मजबूत परंपरा रही है. 21 वर्षीय  संकेत, कोल्हापुर के शिवाजी विश्वविद्यालय में
इतिहास के छात्र है. वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2020 और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी
गेम्स 2020 चैंपियन थे और 55 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (स्नैच 108 किग्रा, क्लीन एंड
जर्क 139 किग्रा और टोटल 244 किग्रा) भी रखते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिंद्यारानी देवी?

संकेत ने पटियाला में हुए
प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर नया कीर्तिमान दर्ज किया. 2021 टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू की अनुपस्थिति
में भी, भारतीय दल ने सीनियर विश्व चैंपियनशिप 2021
के पहले दिन विपक्ष पर निर्णायक जीत हासिल की. सरगर ने
बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी
क्वालीफाई किया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू?

भारतीय भारोत्तोलक संकेत महादेव सागर
ने ताशकंद में आयोजित 2021 राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पुरुषों के 55 किलोग्राम
वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे थे. पोडियम पर टॉप रहने के साथ, संकेत
महादेव ने 113 किग्रा भार उठाकर नया स्नैच राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया. संकेत भारोत्तोलन के खेल में सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक है. उन्होंने अपनी वर्ग़ की क्षमता से अधिक वजन उठाकर में खुद को साबित किया है. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स पर सबकी निगाहें इन पर रहेगी.