बिंद्यारानी देवी (S.Bindyarani Devi) एक पेशेवर भारतीय भारोत्तोलक हैं और फिलहाल भारत के लिए 55 किलोग्राम वर्ग में खेलती हैं. बिंद्यारानी देवी का पूरा नाम Bindyarani Sorokhaibam है. उनका जन्म 27 जनवरी 1999 को मणिपुर (Manipur) में हुआ था. उन्होंने काफी छोटी उम्र में साउथ एशियन गेम्स 2019, विश्व युवा चैम्पियनशिप 2016, विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप 2021 सहित कई बड़ी भारोत्तोलन (Weightlifting) प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Bindyarani Sorokhaibam (@_bindyarani)

यह भी पढ़े: कौन हैं वेटलिफ्टर मीराबाई चानू?

बिंद्यारानी देवी कोच और ट्रेनिंग

बिंद्यारानी देवी भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority Of India) केंद्र में अपनी ट्रेनिंग करती हैं. लेकिन कोरोना महामारी की वजह से जब इस केंद्र को बंद कर दिया गया, तो बिंद्यारानी ने अपनी समकक्ष भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के शुरुआती कोच अनीता चानू के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया.

यह भी पढ़े: कौन हैं हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह?