वेस्टइंडीज टीम के स्टार बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इससे पहले वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर दिनेश रामीदन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. वहीं अब लेंडल सिमंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं दिनेश रामदीन?

साल 1985 में त्रिनिदाद में जन्में लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज टीम के लिए साल 2006 में डेब्यू किया था. उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वहीं, उन्होंने आखिरी वनडे मैच साल 2015 में खेला था. अपने खराब फॉर्म से जूझने और चोट की वजह से वह लगातार वेस्टइंडीज टीम से बाहर रहे.

View this post on Instagram

A post shared by 124NotOut Sports Agency (@124notout)

य़ह भी पढ़ेंः Ben Stocks लेंगे ODI क्रिकेट से संन्यास, अफ्रीका के साथ खेलेंग आखिरी मैच

लेंडल सिमंस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 3763 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मैचों में 31.58 की औसत से 1958 रन बनाए. वनडे करियर में उन्होंने दो शतक लगाए. उनका टेस्ट करियर ठीक नहीं रहा. साल 2009 में उन्होंने टेस्ट के लिए डेब्यू किया था लेकिन आखिरी टेस्ट साल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. उन्होंने दो साल के टेस्ट करियर में 8 मैच खेले और 278 रन बनाए.

यह भी पढ़ेंः IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान

लेंडल सिमंस का टी20 करियर अन्य दोनों फॉर्मेट की तुलना में अच्छा रहा. सिमंस ने वेस्टइंडीज की ओर से 68 टी20 मैच खेलकर 1527 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking: पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारत तीसरे स्थान पर हुआ काबिज

आईपीएल में भी लेंडल सिमंस ने कई शानदार पारियां खेली. उन्होंने आईपीएल के 4 सीजन में हिस्सा लिया. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2015 में आया था, जब उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में 540 रन बनाए थे. वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे.