वेस्टइंडीज (West Indies) महिला क्रिकेट की दिग्गज ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन (Diandra Dottin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. डिएंड्रा ने खुद के क्रिकेट से संन्यास लेने की बड़ी वजह बताई है. उन्होंने कहा है कि, वह टीम के खराब माहौल की वजह से संन्यास ले रही हैं. उन्होंने कहा है कि, वर्तमान में टीम का जो माहौल है उसमें क्रिकेट को जारी नहीं रखा जा सकता है. 31 साल की डिएंड्रा ने संन्यास लेने की घोषणा ट्विटर पर किया है.

डिएंड्रा डॉटिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं. लेकिन अब वह क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

यह भी पढ़ेंः IND v ZIM ODI: जिंबाब्वे दौरे के लिए Team India का ऐलान, विराट कोहली इससे भी बाहर

डिएंड्रा ने ट्वीट कर संन्यास लेने की घोषणा की और कहा, अपने क्रिकेट करियर में मैंने कई बाधाओं को पार किया है. लेकिन टीम का मौजूदा माहौल मेरे जुनून को बढ़ाने और उसे जीवंत बनाए रखने के लिए अनुकूल नहीं है.

आपको बता दें, डिएंड्रा ने साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 38 गेंदों में शतक लगाकर पूरी दुनिया और क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. वह सबसे खतरनाक महिला क्रिकेटरों में से एक मानी जाती है. बल्लेबाजी ही नहीं वह गेंदबाजी में भी विरोधी टीम के लिए घातक साबित हुई है.

यह भी पढ़ेंः क्या उमरान मलिक दूसरे वरुण आरोन साबित होंगे? जानें क्या हुआ था वरुण के साथ

डिएंड्रा ने साल 2008 में क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने 124 टी20 इंटरनेशनल और 143 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं. वनडे में उन्होंने 3727 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक लगाए हैं. वहीं टी20 करियर में उन्होंने 2697 रन बनाए हैं और दो शतक जड़े हैं.

यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली 7 साल बाद मैदान पर दिखाएंगे जलवा, मैच के लिए खूब बहा रहे पसीना

आपको बता दें, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में डिएंड्रा बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही है. उन्होंने बारबाडोस की ओर से संन्यास लिया है या नहीं इसकी घोषणा नहीं की हैं. उन्होंने कहा है कि वह विश्व भर में घरेलू क्रिकेट में खेलती रहेंगी.