पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट में एक नया सितारा चमका है. हर तरफ इस खिलाड़ी की चर्चा हो रही है. बड़े-बड़े दिग्गज उसकी तारीफे करते नहीं थक रहे. यह नाम और कोई नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के घातक गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) हैं. आईपीएल 2022 में उमरान ने 157 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर कमाल कर दिया था. इसके बाद उमरान ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनसे पहले भी एक भारतीय गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा दी थी.

यह भी पढ़े: IND vs WI 1st T20: खराब फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कही ये बात

इस खिलाड़ी का नाम है वरुण आरोन (Varun Aaron). अपने करियर की शुरूआत में आरोन 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार के साथ गेंद फेंकते थे जिसके कारण ही उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वरुण आरोन की गेंदबाजी को देखकर डेनिस लिली भी काफी प्रभावित हुए थे. ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में वरूण आरोन ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को चकित कर दिया था.

यह भी पढ़े: VIDEO: मुरली विजय फील्डिंग करने उतरे और फैन्स चिल्लाने लगे DK..DK..!

वरुण आरोन ने 2011 में किया था डेब्यू 

तेज गेंदबाज वरूण को साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था. इसी साल वरूण को वनडे में भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर डेब्यू मैच खेलने का मौका मिला था. बता दें कि साल 2014 में अरूण को इंग्लैंड के दौरे पर भी ले जाया गया था. काफी कम समय में उनकी तेज गेंदबाजी को देखकर उन्हें सीनियर टीम में भी शामिल किया गया था. 

वरुण आरोन ने फेंकी थी 153 kmph रफ्तार की गेंद

वरूण आरोन ने साल 2010-22 की विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. इस दौरान गुजरात के खिलाफ हुए फाइनल में उन्होंने 153 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जिससे वो भारतीय चयनकर्ताओं की नजर में आए और उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली.  

यह भी पढ़े: Video: दर्शक दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिड़ा रहे थे, मुरली विजय ने की हाथापाई

वरूण आरोन का फर्स्ट क्लास करियर

वरूण आरोन अपने फर्स्ट क्वलास करियर में 167 विकेट लेने में सफल रहे हैं. टी-20 में उनके नाम 89 विकेट दर्ज है. वहीं, भारत के लिए आरोन ने 9 टेस्ट मैच में 18 विकेट और वनडे में 11 विकेट लेने में वह सफल रहे हैं. 

चोट के कारण टीम इंडिया में खत्म हुआ करियर

वरुण आरोन का शानदार क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा. उनको इस दौरान काफी चोटे लगी जिसने उनके करियर को बुरी तरह प्रभावित किया. बार-बार चोटिल होने के कारण आरोन तेज गेंदबाजी नहीं कर पाते थे. इस वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलना बंद हो गई और 2015 में आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद से वो टीम से बाहर हैं.

यह भी पढ़े: श्रीलंका नहीं अब यहां होगा Asia Cup, 27 अगस्त से होगी 9 टीमों के बीच भिड़ंत

क्या उमरान मलिक दूसरे वरुण आरोन साबित होंगे?

हाल ही में उमरान मलिक को आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया गया लेकिन उन्होंने टीम को निराश किया. ऐसे में उन्हें टीम से फिर से बाहर कर दिया गया है. अगर इसी तरह चलता रहा तो हो सकता है कि उमरान का भी वही हाल हो जो कि वरुण आरोन का हुआ है. क्रिकेट के दिग्गजों का कहना है कि उमरान के लिए अलग रणनीति बननी होगी. उन्हें बड़े मुकाबलों के लिए बेहतर तैयारी कराने की जरूरत है.