भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अपनी कप्तानी में बुलंदियों पर पहुंचाने और विदेशी जमीन पर जीत का चस्का लगाने वाले कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि इस साल होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में वह उतरेंगे. सौरव गांगुली लगभग 7 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरेंगे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 में भारत को दूसरा पदक, गुरुराज पुजारी ने जीता Bronze

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर की है. आप भी इन फोटो में देख सकते हैं कि कैसे वह जिम (Gym) में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. गांगुली ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि वह एक चैरिटी मैच रहेगा जिसमें वह खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: CWG 2022: संकेत सरगर के सिल्वर से देश गदगद, पीएम मोदी ने दी बधाई

ये मैच भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भी खेला जा रहा है. सौरव गांगुली ने इंस्टाग्राम पोस्ट में फोटोज शेयर करने के साथ लिखा कि ‘आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में होने वाले एक चैरिटी मैच की तैयारी चल रही है. इसकी तैयारी और ट्रेनिंग का आनंद ले रहा हूं.’

गांगुली अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं कि ‘भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने और महिला सशक्तिकरण के लिए शीर्ष दिग्गजों के साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट में जल्द ही कुछ बाॅल खेलनी है.’

यह भी पढ़ें: CWG 2022 में भारत का पहला मेडल, वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने जीता Silver

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष हैं. वह 7 साल बाद क्रिकेट मैदान पर उतरेंगे. बता दें कि सौरव गांगुली ने आखिरी बार नवंबर 2015 में क्रिकेट ऑल-स्टार्स सीरीज में मैच खेला था. उस समय गांगुली ने सचिन ब्लास्टर्स टीम के लिए लॉस एंजेलिस में मैच खेला था जिसमें 37 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली थी. सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 113 टेस्ट में 7212 रन और 311 वनडे मुकाबलों में 11,363 रन बनाए.