भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को अगस्त के महीने में तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज के लिए जिंबाब्वे (Zimbabwe) जाना है. भारतीय क्रिकेट टीम वहां 18, 20 और 22 अगस्त को तीन ओडीआई (ODI) मुकाबले खेलेगी. बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने 30 जुलाई 2022 को जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली 7 साल बाद मैदान पर दिखाएंगे जलवा, मैच के लिए खूब बहा रहे पसीना
जिंबाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की जिम्मेदारी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के कंधों पर डाली है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को शामिल किया गया हैं.
यह भी पढ़ें: CWG 2022 में भारत को दूसरा पदक, गुरुराज पुजारी ने जीता Bronze
टाइम्स नाउ हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार साल 2016 में जिंबाब्वे का दौरा किया था. उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेले थे. अब शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम 18 अगस्त से जिंबाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी.
यह भी पढ़े: CWG 2022: संकेत सरगर के सिल्वर से देश गदगद, पीएम मोदी ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम का जिंबाब्वे दौरा बहुत शानदार रहने वाला है. भारतीय टीम काफी साल बाद जिंबाब्वे की धरती पर मैच खेलने जा रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम कौन से नए रिकॉर्ड बनाती है. क्रिकेट प्रेमी भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिंबाब्वे दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी नहीं जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: CWG 2022 में भारत का पहला मेडल, वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने जीता Silver
जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर