इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खेला जा रहा है. अपना पहला सीजन खेल रहीं गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. बल्लेबाजी में जॉस बटलर ने और गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल अब तक छाए हुए हैं. आइए जान लेते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी कौन रहा है. मतलब किसने सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस क्रिकेटर को पिता मारना चाहते थे, लेकिन मां ने बचाया!

1. एबी डि विलियर्स 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने ज्यादातर आईपीएल मुकाबले खेलने वाले दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने 184 मैच में से 25 मैचों में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. 

2. क्रिस गेल 

कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने 142 मैचों में से 22 में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. 

यह भी पढ़ें: World Record: बेन स्टोक्स का तूफानी शतक, 17 छक्के जड़े, ओवर में 34 रन बनाए

3. डेविड वॉर्नर 

दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मुख्यतः खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 158 मैच में 18 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. 

4. रोहित शर्मा 

चौथे नंबर पर जाकर एक भारतीय खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में आता है. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स के लिए ज्यादातर मैच खेले हैं और उन्होंने 222 मैच में से 18 में मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. 

5. एमएस धोनी 

लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी एक भारतीय क्रिकेटर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, राइसिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके एमएस धोनी ने 230 मैच में 17 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं. 

लिस्ट में आगे शेन वॉटसन, युसूफ पठान, सुरेश रैना, कायरन पोलार्ड, विराट कोहली, गौतम गंभीर, माइकल हसी, अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन का नाम है. 

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma in IPL 2022: लगता है रोहित का ‘जादू’ अपने ग्रह लौट गया!