इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है. आईपीएल के इस सीजन के शुरुआती मैचों में तो उनका बल्ला खामोश रहा था. लेकिन अब वह खूब रन बरसा रहे हैं. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 रनों से टीम को शानदार जीत दिलाई है.

यह भी पढ़ें: World Record: बेन स्टोक्स का तूफानी शतक, 17 छक्के जड़े, ओवर में 34 रन बनाए

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर पॉवेल ने अपनी ताकत दिखाई है. उन्होंने 35 बॉल पर 67 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 लंबे छक्के जमाए. रोवमैन पॉवेल ने सीन एबॉट और उमरान मलिक की शानदार तरीके से धुलाई की. रोवमैन पॉवेल का स्ट्राइक रेट 191.43 का रहा.

यह भी पढ़ें: GT vs MI: मुंबई ने गुजरात को 5 रन से हराया, आखिरी ओवर में दिखा रोमांच

आज तक के लेख के अनुसार, 28 वर्षीय रोवमैन पॉवेल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 2.80 करोड़ रुपए में खरीदा था. पॉवेल का जन्म जमैका में हुआ है और यह स्टार खिलाड़ी आज भले ही लेविस लाइफ जीता हो, लेकिन उसका बचपन संघर्षों में बीता है. उनकी कहानी जो भी सुनता है. वह हैरान ही रह जाता है.

मां ने रोवमैन और उनकी बहन को पढ़ाने के लिए लोगों के घरों जाकर में कपड़े तक धोए

आपकी जनकारी के लिए बता दें कि रोवमैन और उनकी बहन को मां ने ही पाला है, जब रोवमैन अपनी मां के पेट में थे. तब पिता ने अबॉर्शन कराने की कोशिश की थी. लेकिन पिता की इस बात को मां ने नहीं माना. उन्होंने बच्चे को अपना लिया. आज उसी बच्चे ने मां और अपने देश का नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma in IPL 2022: लगता है रोहित का ‘जादू’ अपने ग्रह लौट गया!

मां ने रोवमैन और उनकी बहन को पढ़ाने के लिए लोगों के घरों जाकर में कपड़े तक धोए. रोवमैन पॉवेल का जन्म वेस्टइंडीज में जमैका के बेनिस्टेर डिस्ट्रिक्ट ऑफ ओल्ड हार्बर में हुआ था. उनके परिवार में उनकी मां और एक छोटी बहन थी. हाल ही में वेस्टइंडीज के लीजेंड इयान बिशप ने बताया, “सेकंड्री स्कूल पढ़ाई के दौरान अपनी मां से वादा किया था कि वह उसे गरीबी से निकालेगा. उन्होंने उसी वादे को पूरा करने के लिए अपने सपने को जी रहा है. 2019 में रोवमैन ने अपनी मां को कार गिफ्ट की थी

 रोवमैन ने 2019 में अपनी मां को कार गिफ्ट की थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के खलील ने SRH के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

किसी इंटरव्यू में रोवमैन पॉवेल की मां ने बताया था, “उनका बेटा बहुत नटखट है. लेकिन उतना ही समझदार भी है. पॉवेल ने एक बार बताया था, “जब भी मैं परेशानियों के दौर से गुजरता हूं. तब अपने आप से यही कहता हूं कि यह मैं अपने लिए नहीं, बल्कि मां और बहन के लिए कर रहा हूं. मैं यह उन लोगों के लिए कर रहा हूं, जिनसे मैं बहुत प्यार करता हूं. रोवमैन अपनी मां को ही पिता भी मानते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 में MS Dhoni की तरह मैच खत्म कर रहे ये धाकड़ खिलाड़ी, देखें लिस्ट