28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) का आगाज होने जा रहा है. 8 अगस्त तक चलने वाले खेलों के इस महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है. साल 1930 में शुरू हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत 18वीं बार भाग लेने जा रहा है. भारत की तरफ से इस साल 108 पुरुष और 107 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 215 खिलाड़ियों का दल भेजा गया है. यह भारतीय टीम कुल 15 खेलों में हिस्सा लेगी जिसमें क्रिकेट भी शामिल है.

भारत ने पिछले 17 संस्करण में कुल 503 मेडल जीते हैं. गौरतलब है कि भारत को अब तक सबसे ज्यादा पदक जिस खेल में मिले हैं, उसे इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल ही नहीं किया गया है. आइये जानते हैं किन खेलों में भारत का रिकॉर्ड अच्छा हैं और कौनसे खिलाड़ी भारत की जीत के अगुआ रहे हैं.

यह भी पढ़े: Commonwealth Games में भारत ने अब तक कुल कितने मेडल जीते हैं?

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को किस खेल में मिले सबसे ज़्यादा मेडल?

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के आंकड़ों की बात करें तो 1934 से लेकर अब तक भारत को सबसे ज़्यादा मेडल शूटिंग (Shooting) में हासिल हुए हैं. इसके बाद भारोत्तोलन (Weightlifting) और कुश्ती का नंबर आता है. चौथे नंबर पर बॉक्सिंग और पांचवे पर बैडमिंटन का स्थान है. भारत को शूटिंग में अबतक कुल 135 मेडल हासिल हुए हैं. इसमें 63 गोल्ड, 44 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज़ है. वहीं भारोत्तोलन में भारत को कुल 125 मेडल हासिल हुए हैं, इसमें से 43 गोल्ड, 48 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज़ है. भारत ने अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल कुश्ती में जीता था. इस खेल में भारत को अबतक 43 गोल्ड मिल चुके हैं, 37 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 102 मेडल भारत ने जीते हैं.

यह भी पढ़े: CWG 2022 Medal: शानदार होंगे विजेताओं को मिलने वाले पदक, जानें खासियत

कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला भारतीय खिलाड़ी 

ओलंपिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पिस्टल शूटर जसपाल राणा (Jaspal Rana) कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कुल 15 मेडल हासिल किए हैं. इनमें से 9 गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज़ हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शूटर समरेश जंग, तीसरे पर शूटर गगन नारंग, चौथे पर शूटर अभिनव बिंद्रा और पांचवें नंबर पर टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल हैं. 

40 वर्षीय शरथ कमल ने राष्ट्रमंडल खेलों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, उन्होंने देश के लिए आठ पदक जीते हैं: चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक.

यह भी पढ़े: Commonwealth Games 2022 में हिस्सा लेने वाले देशों की पूरी लिस्ट,यहां देखें

कॉमनवेल्थ गेम्स में अबतक भारत ने कितने पदक जीते हैं?

1934 से लेकर 2018 तक भारत ने कुल 503 मेडल जीते हैं. इनमें 181 गोल्ड, 173 सिल्वर और 149 ब्रॉन्ज़ शामिल है. आज़ादी के बाद से कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने ज़्यादातर एथलेटिक्स में हिस्सा लिया. साल 2010 में हुए 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत ने की थी. उस साल भारत ने 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज़ समेत पहली बार रिकॉर्ड 101 मेडल अपने नाम किए. भारत को इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल हुआ था. वहीं पहले स्थान पर 74 गोल्ड और कुल 180 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया रहा था.