एक खिलाड़ी के लिए पदक की क्या वैल्यू होती है,
यह सिर्फ वहीं जानता है. उस पदक मिलने की खुशी में सारी दुनिया शरीक भले ही हो
सकती है. लेकिन उसको पाने का, छूने का और देखने का एहसास एक खिलाड़ी लिए बहुत खास
होता है. बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की शुरुआत 28 जुलाई से होनेवाली है. वहीं इससे पहले विजेताओं को दिए जाने वाले पदकों पर
से पर्दा उठा दिया गया है. आपको बता दें कि ये पदक तीन छात्रों द्वारा डिजाइन किए
गए हैं, जो सभी विजेताओं को दिए जाएंगे. CWG 2022 में एथलीट
19 खेलों और आठ पैरा-स्पोर्ट स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे. इन
पदकों को बहुत खास तरीके से डिजाइन करने के साथ ऐसा बनाया गया है कि कि
दृष्टिबाधित एथलीट भी इसकी शानदार डिजाइन को महसूस कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें:Commonwealth Games 2022: पहली बार होगा महिला क्रिकेट, जानें और भी खास बातें

पदकों को डिजाइन करने के लिए खासा मेहनत की गयी
है. जी हां इन पदकों के डिजाइन और कॉन्सेप्ट को बर्मिंघम स्कूल ऑफ ज्वैलरी और
राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया
था. जिसमें से इस काम के लिए एम्बर एलिस, फ्रांसेस्का विलकॉक्स और कैटरीना
रोड्रिग्स काइरो की एक पूरी महिला टीम विजेता रही थी. वहीं आपको बता दें कि पदकों
के लिए आकर्षक रिबन और बॉक्स भी तैयार किए गए हैं. पदक के रिबन को एडजस्टबल बनाया
गया है ताकि खिलाड़ी को इसे पहनने के बाद छोटा या बड़ा करने में दिक्कत न महसूस
हो.

यह भी पढ़ें:Commonwealth Games 2022: भारतीय एथलीटों की पूरी लिस्ट यहां देखें

एम्बर एलिस का इन पदकों की डिजाइनों को लेकर
कहना है कि, “हमारे
बनाए गए डिजाइनों को वास्तविक रूप में देखना अविश्वसनीय रहा है, और हम पदक, रिबन और दिए जाने वाले बॉक्स से काफी
खुश हैं. हम एक आभूषण जैसा दिखने वाला पदक बनाना चाहते थे, ताकि एथलीटों के पास
कुछ ऐसा हो जो वे अपने जीवन के बाकी हिस्से में उसे संभाल कर रख सकें. हम उम्मीद
करते हैं कि एथलीटों को वे पसंद आएंगे.” वहीं आपको बता दें कि पदकों का उभरा
हुआ हिस्सा मेजबान देश की सड़क और नहर के नेटवर्क के हवाई मानचित्र से मिलता-जुलता
नजर आता है, जो
एक यात्रा को दर्शाता है, जिसे
एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों में प्रतिस्पर्धा के अपने लक्ष्य तक पहुँचने के दौरान तय
करते हैं. जिस बॉक्स में पदक रखा जाता है, उसमें मेजबान क्षेत्र का हवाई नक्शा भी डिजाइन किया गया है.

यह भी पढ़ें:कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम घोषित, हरमनप्रीत संभालेंगी कमान

बर्मिंघम खेलों का हिस्सा होने वाले 283 पदक
इवेंट के लिए 1,875
पदकों का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा कि
राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों (134) की तुलना में महिलाओं (136) के लिए अधिक पदक
स्पर्धाएं होने जा रही हैं. शेष 13 पदक मिश्रित स्पर्धाओं के लिए बनाए जाएंगे. वहीं अगर पदकों के
वजन की बात की जाए, तो स्वर्ण और रजत पदक का वजन करीब 150 ग्राम रहने
की उम्मीद है, कांस्य पदक करीब 130 ग्राम होगा. वहीं पदकों का व्यास 63 मिमी और
लंबाई 74.3 मिमी है. इन पदकों की ढलाई का काम कंपनी टॉय, केनिंग और स्पेंसर को मिला है. ये पदक
सभी 15 बर्मिंघम 2022 प्रतियोगिता स्थलों पर विजय समारोहों में प्रस्तुत किए
जाएंगे. फिलहाल आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 28 जुलाई से होने जा
रही है जो कि 8 अगस्त तक चलेंगे.