भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बर्मिंघम में होनेवाले राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Game) के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा की है. कॉमनवेल्थ में क्रिकेट टूर्नामेंट 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में दिया गया है. वहीं, स्मृति मंधाना को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने मजबूत टीम का चयन किया है.

यह भी पढ़ेंः India vs England: भारत और इंग्लैंड पहले वनडे मैच की टाइमिंग क्या है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के ए ग्रुप में हैं. टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बाबाडोस को रखा गया है. वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को रखा गया है. यानी टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा.

य़ह भी पढ़ेंः कौन है प्रभात जयसूर्या? डेब्यू मैच में ही उड़ा दी है सबकी नींद

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 29 जुलाई को होगा जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं, 31 जुलाई को दूसरा मैच टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ खेलेगी. जबकि तीसरा मुकाबला 3 अगस्त को बारबाडोस के साथ होगा. तीनों मुकाबले एजबेस्टन और बर्मिंघम में खेले जाएंगे. बता दें, पहला और दूसरा सेमिफाइनल मैच 6 अगस्त को होगा. वहीं, ब्रॉन्ज मेडल का मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. फाइनल जीतने वाली टीम गोल्ड और रनरअप सिल्वर मेडल का हकदार होगी. फाइनल मुकाबला 7 अगस्त को ही खेला जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, Virat Kohli भी पिछड़े

कॉमनवेल्थ गेम के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.