Most Sixes in T20I: दुनियाभर में टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) को बहुत पसंद किया जाता है.  टी20 क्रिकेट में 20 ओवर का खेल होता है जिसके चलते बल्लेबाज शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाते हुए अपनी टीम के लिए अच्छे रन बनाने में जुट जाते हैं. वहीं, गेंदबाजी करने वाली टीम की यही कोशिश (Most Sixes in T20I) रहती है कि इनके बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी पवेलियन भेजें. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट स्टेडियम में जमकर छक्कों की बरसात की. इस लेख में हम आपको भारत के टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया और खूब छक्के बरसाएं.

यह भी पढ़ें: Narendra Modi Stadium Ahmedabad T20I Records in Hindi: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड जानें

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज (Most Sixes in T20I)

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का आता है. रोहित शर्मा ने 2007 से लेकर 2022 तक इस फॉर्मेट में 148 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 139.24 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए. रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में अब तक 182 छक्के जड़ चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

इस सूची में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली का नाम दूसरे नंबर पर है. विराट ने 2010 से 2022 तक कुल 115 मुकाबले खेले. उन्होंने इस दौरान 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 117 छक्के जड़ चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

यह भी पढ़ें: Sheikh Zayed Stadium Abu Dhabi Pitch Report in Hindi: शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और T20 रिकॉर्ड देखें

3. केएल राहुल (KL Rahul)

इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम तीसरे नंबर पर आता है. केएल राहुल ने 2016 से लेकर 2022 तक कुल 72 मुकाबले खेले. इस दौरान राहुल ने 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए. केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल में अब तक 99 छक्के जड़ चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)

4. सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर है. 2021 से लेकर 2023 तक सूर्यकुमार यादव ने कुल 47 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 175.63 की स्ट्राइक रेट से 1651 रन ठोके. सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 94 छक्के लगाए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)

यह भी पढ़ें: Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report in Hindi: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

5. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

इस सूची में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को 6 छक्के लगाने वाले टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम पांचवे नंबर पर है. युवराज सिंह ने 2007 से लेकर 2017 तक कुल 58 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 136.38 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए. युवराज सिंह ने इस दौरान कुल 74 छक्के जड़े.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)