टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होनेवाला है. ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक टी20 क्रिकेट का घमासान चलेगा. इसका शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच होनेवाले मैच की तारीख भी सामने आ चुकी है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप देखने वालों के लिए खुशखबरी है कि, वह अपनी टिकट अभी से बुक कर सकते हैं. क्योंकि बाद में आपको टिकट शायद नहीं मिलनेवाला.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction पर रोहित और चहल की मस्ती, आप की भी निकल जाएगी हंसी

आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. ये टिकट टी20वर्ल्डकप डॉट कॉम (T20WorldCup.com)पर उपलब्ध हैं. इसमें फाइनल समेत 45 मैचों के टिकट खरीदे जा सकेंगे.

ICC ने एक बयान में कहा , ‘बच्चों के टिकट पहले दौर और सुपर 12 चरण के लिये पांच डॉलर के हैं जबकि वयस्कों के टिकट 20 डालर के हैं.’

यह भी पढ़ेंः जब 1983 की जीत के बाद BCCI पर आया संकट, तो लता जी ने ऐसे की थी मदद

पहली बार आस्ट्रेलिया में पुरूषों का टी20 विश्व कप खेला जा रहा है जिसके मैच एडीलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न , पर्थ और सिडनी में होंगे.

आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा , ‘आईसीसी टी20 विश्व कप शानदार होगा. यह हमारे लिये सम्मान की बात है कि अपने दर्शकों के सामने खिताब बरकरार रखने का मौका मिल रहा है.’

यह भी पढ़ेंः दादा ने जीता ओलंपिक में गोल्ड, पिता ने युवी को बनाया क्रिकेटर, अब बेटे राज बावा ने रचा इतिहास

उन्होंने कहा , ‘2015 वनडे क्रिकेट विश्व कप और पिछले साल महिला टी20 विश्व कप में घरेलू दर्शकों की अहमियत का पता चला. जब पूरा देश हमारी हौसलाअफजाई कर रहा होगा तो हम इसे एक और यादगार विश्व कप बना देंगे.’

बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इस मैच का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः जस्टिन लैंगर ने अचानक छोड़ा ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच का पद, हाल ही में T20 WC और Ashes सीरीज जीती थी