जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और वह तत्काल प्रभाव से पुरुष टीम के हेड कोच का पद छोड़ रहे हैं. लैंगर के फैसले को उनकी मैनेजमेंट फर्म ने शनिवार (5 फरवरी) को सार्वजनिक किया. 

लैंगर के मैनेजमेंट फर्म DSEG ने ट्वीट किया, “DSEG पुष्टि करता है कि हमारे क्लाइंट जस्टिन लैंगर ने आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार की शाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बैठक के बाद इस्तीफा दिया गया है. इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.”

लैंगर के मैनेजर ने कहा, “एक खिलाड़ी के रूप में जस्टिन ने 5-0 से एशेज जीतने के बाद रिटायरमेंट लिया था. आज कुछ फेसलेस लोगों के विचारों के बावजूद, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और एशेज जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि 2018 में लैंगर ने किन परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभाला था.”

51 साल के लैंगर की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को लंबी बैठक हुई. हालांकि, उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने की बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई. मीटिंग के बाद बोर्ड के सीईओ निक हॉकली ने कहा कि फाइनल निर्णय से पहले लैंगर के साथ मीटिंग जारी रहेगी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रवींद्र जडेजा ने CSK को लेकर बड़ा कमिटमेंट कर दिया है

लैंगर के इस निर्णय से बतौर ऑस्ट्रेलियाई कोच उनका 4 साल का मिला-जुला कार्यकाल ख़त्म हुआ. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज लैंगर ने 2018 में बॉल टैंपरिंग मामले के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद संभाला था. उन्हें अपने पहले ही असाइनमेंट में इंग्लैंड के हाथों ODI सीरीज में 5-0 से हार का सामना करना पड़ा था. 

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में भी ख़राब प्रदर्शन किया. उन्हें पाकिस्तान के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिली और भारत के हाथों पहली बार घर में सीरीज गंवानी पड़ी. लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में वापसी की और भारत में ODI सीरीज जीती. और फिर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और एशेज रिटेन किया. इसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज जीती. इसके बाद इंग्लैंड में पैंडेमिक के दौरान ODI सीरीज भी जीती.    

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने बताया- IPL 2022 का आयोजन भारत के किन दो शहरों में होगा

इसके बाद भारत के खिलाफ घर में एक और टेस्ट सीरीज गंवाकर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाने के बाद से टीम बदली-बड़ी नजर आई और उन्होंने पहले UAE में टी20 वर्ल्ड कप जीता और फिर घर में 4-0 से एशेज सीरीज जीती. 

ऑस्ट्रेलिया को तीन हफ्ते बाद पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा करना है. 

यह भी पढ़ें: IPL में उम्र का कोई बंधन नहीं, ऑक्शन लिस्ट में एक खिलाड़ी 17 तो दूसरा 43 साल का