भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का आईपीएल (IPL) करियर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ जीता और उसके बाद 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ जुड़कर कई सफलताएं हासिल कीं. CSK ने ट्वीट कर स्टार ऑलराउंडर के साथ टीम के 10 साल के एसोसिएशन पर उनका आभार व्यक्त किया, जिसके जवाब में जडेजा ने CSK के लिए बड़ा कमिटमेंट कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने बताया- IPL 2022 का आयोजन भारत के किन दो शहरों में होगा

CSK ने शुक्रवार को ट्विटर पर जडेजा की दो तस्वीरें पोस्ट की, एक फ्रैंचाइजी के साथ उनके पहले सीजन की और दूसरी उनके पिछले सीजन की, और इसे कैप्शन दिया, “सुपर जड्डू के 10 साल. #WhistlePodu #Yellove.”

जडेजा ने जल्‍द ही इस पोस्‍ट पर एक बड़ा ही दिलचस्‍प जवाब दिया और चेन्नई सुपर किंग्‍स के लिए अगले 10 साल और खेलने की मंशा जताई. जडेजा ने रिप्लाई किया, “10 साल और.”

जडेजा पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. पहले सीजन में वह विजेता राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. इसके बाद वह 2010 के सीजन में नहीं खेले. 2011 सीजन में वह कोची टस्कर्स केरला के लिए खेले. इसके अगले सीजन में CSK ने उन्हें 2 मिलियन डॉलर की कीमत पर खरीदा, जोकि उस सीजन की हाईएस्ट बोली थी.     

यह भी पढ़ें: IPL में उम्र का कोई बंधन नहीं, ऑक्शन लिस्ट में एक खिलाड़ी 17 तो दूसरा 43 साल का

2016 और 2017 में जब चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल का बैन लगा था, तब वह सुरेश रैना की कप्तानी में गुजरात लायंस के लिए खेले. 2018 में उन्होंने CSK के लिए बतौर फर्स्ट चॉइस प्लेयर वापसी की. चेन्नई ने रिटेन किए खिलाड़ियों में जडेजा को धोनी से ऊपर तरजीह दी. 

जडेजा ने 200 आईपीएल मैच में 2386 रन बनाए हैं और 127 विकेट चटकाए हैं. चेन्नई के लिए जडेजा ने 88 पारियों में 1324 रन बटोरे हैं और 100 विकेट झटके हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 सीजन से पहले रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी के साथ ऑलराउंडर मोइन अली और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. 

यह भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने IPL Mega Auction से पहले सभी को चौंकाया, जानें कितना रखा बेस प्राइस

IPL 2022 से पहले मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाला है और इसमें 590 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IPL के Mega Auction में अंडर-19 के ये स्टार हैं शामिल, जानें कितना है उनका बेस प्राइस