भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. वहीं टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी जीत हासिल हुई. वहीं, इस मैच के असल हीरो युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने ने अपनी फिरकी के जाल में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को फंसा लिया और चार विकेट झटक लिये. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला.

यह भी पढ़ेंः जब 1983 की जीत के बाद BCCI पर आया संकट, तो लता जी ने ऐसे की थी मदद

वहीं, मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाज युजवेंद्र चहल का मस्ती भरा इंटरव्यू मिला. दोनों ही इस इंटरव्यू में मस्ती भरे सवाल और जवाब देते दिखे. इसके अलावा IPL Auction को लेकर भी रोहित शर्मा और चहल मस्ती करते दिखे.

रोहित शर्मा ने यहां युजवेंद्र चहल से सवाल किया कि ब्रेक में उन्होंने क्या बदलाव किया और अपनी बॉलिंग को किस तरह सुधारने की कोशिश की. युजवेंद्र ने बताया कि जब वह टीम इंडिया से बाहर थे, तब उन्होंने ये सोचने की कोशिश की कि वह क्या बेहतर कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने बॉलिंग में कई तरह के बदलाव भी किए.

यह भी पढ़ेंः Ind vs WI: भारत ने जीता सीरीज का पहला वनडे, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मिली शिकस्त

वहीं, युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा को धन्यवाद किया, क्योंकि रोहित ने चहल को याद दिलाया कि गुगली का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए. चहल ने इस मैच में उन्होंने ऐसा ही करने की कोशिश की, जिससे सफलता भी मिली.

यह भी पढ़ेंः दादा ने जीता ओलंपिक में गोल्ड, पिता ने युवी को बनाया क्रिकेटर, अब बेटे राज बावा ने रचा इतिहास

जब दोनों की बातचीत खत्म हुई, तब रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को सराहा और कहा कि आप टीम के मेन सदस्य हैं, ऊपर-नीचे चीज़ें होती रहती हैं लेकिन आप आगे बढते रहे. बता दें, लंबे समय के बाद चहल ने वनडे टीम में वापसी की है. इसी के साथ रोहित शर्मा ने कहा कि आईपीएल का ऑक्शन भी आ रहा है, इसलिए बेस्ट ऑफ लक. जिसपर युजवेंद्र चहल की हंसी छूट गई और उन्होंने थैंक्यू, भैया कह दिया.

बता दें कि युजवेंद्र चहल इस बार ऑक्शन में जाएंगे, हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि वह किसी ज्यादा पैसों की उम्मीद नहीं कर रहे हैं लेकिन 8 करोड़ तक की बोली उनके लिए काफी है.

यह भी पढ़ेंः U19 World Cup जीतने वाली भारतीय टीम पर BCCI करेगी धन की वर्षा