Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है. वहीं, एक बार फिर भारतीय टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सबसे बड़ा दावेदार नजर आ रही है. वहीं इस वनडे वर्ल्ड कप में क्रिकेट प्रेमियों की नजर Virat Kohli की प्रदर्शन पर होगी. उम्मीद की जा रही है कि विरोट कोहली का बल्ला इस बार खूब चलेगा. अगर विराट का बल्ला चलता है तो भारतीय टीम न केवल ट्रॉफी जीतेगी. बल्कि वह कई रिकॉर्ड को भी तोड़ेंगे. विराट सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देंगे.

Virat Kohli को 3 शतक की जरूरत

विराट कोहली को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3 शतक की जरूरत है. दरअसल विराट कोहली ने अभी तक वनडे में 47 शतक जड़ा है. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक बनाए हैं. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ये रिकॉर्ड 11 साल पहले बना था जब सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी शतक साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. अब इस रिकॉर्ड से विराट कोहली 3 शतक दूर है. इस वर्ल्ड कप में 3 शतक जड़ देते हैं तो वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

यह भी पढ़ेंः World Cup Records: वनडे वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सूरमा गेंदबाजों की लिस्ट, यहां देख लें

विराट और रोहित वर्ल्ड कप में शतक के मामले में तोड़ेंगे रिकॉर्ड

विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप में दो शतक लगा चुके हैं. अगर इस वर्ल्ड कप वह तीन शतक जड़ते हैं तो न केवल सचिन के सर्वाधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ेंगे बल्कि वह वर्ल्ड कप में 5 या 5 से अधिक शतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. सचिन ने अपने 6 वर्ल्ड कप के 45 मैचों में 6 शतक लगाए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं जो सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर हैं. उन्होंने 2 वर्ल्ड कप में कुल 6 शतक जड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः Cricket का सबसे अनोखा रिकॉर्ड 5 गेंदबाजों के नाम, दशकों से नहीं तोड़ पाया कोई खिलाड़ी

यानी वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के पास भी नया रिकॉर्ड दर्ज करने का मौका है. अगर वह वर्ल्ड कप में एक भी शतक लगाते हैं तो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.