Most Runs in International Cricket; टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन पूरे किए. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इस मुकाम सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज और कुल 5 बल्लेबाजों ने छुआ है. आइए तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली के रन (Virat Kohli runs in all format) और इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja Best Bowling Figures in Test: रवींद्र जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 5 बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन

इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs in International Cricket)

  • सचिन तेंदुलकर (34357 रन)

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ODI और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने कुल 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए हैं. सचिन ने 100 शतकीय पारियां खेली हैं.

  • कुमार संगकारा (28016 रन)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 594 मैचों में 46.77 की औसत से 28016 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 63 शतकीय पारियां खेली हैं.

  • रिकी पॉन्टिंग (27483 रन)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पॉन्टिंग एक बेहद सफल कप्तान होने के साथ एक शानदार बल्लेबाज भी थे. पॉन्टिंग ने अपने करियर में कुल 560 मैच में 45.95 की औसत से 27483 रन बनाए हैं. उनके नाम 71  शतकीय पारियां हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अंपायर Nitin Menon? कई दफे विराट कोहली को लेकर दिए हैं विवादास्पद निर्णय

  • महेला जयवर्धने (25957 रन)

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 652 मैच में 39.15 की औसत से 25957 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 54 शतकीय पारियां खेली हैं.

  • जैक कालिस (25534 रन)

साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कालिस ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 519 मैच में 49.10 की औसत से 25534 रन बनाए हैं. उनके नाम 62 शतक हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं थर्ड अंपायर Richard Illingworth? जिन्होंने दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली को दिया आउट

  • विराट कोहली (25,012 रन)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 492 मैच में 53.65 की औसत से 25,012 रन बनाए हैं. विराट सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 74 शतकीय पारियां खेली हैं.

— BCCI (@BCCI) February 19, 2023

विराट कोहली टेस्ट स्टैट्स 

विराट कोहली ने अब तक 106 टेस्ट में 48.49 की औसत से 8195 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं. टेस्ट में विराट का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 254 रन का है. इस फॉर्मेट में विराट सात बार 200 या उससे अधिक रन की पारी को अंजाम दे चुके हैं.

विराट कोहली ODI स्टैट्स 

विराट कोहली ने 271 ODI में 57.7 की औसत और 93.77 की स्ट्राइक रेट से 12809 रन बनाए हैं. ODI में विराट के बल्ले से 46 शतकीय और 64 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. वह महान सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा ODI शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 विकेट भी चटकाए हैं. ODI में उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का है.

यह भी पढ़ें: Usman Khawaja Stats, Age, Wife, Family: उस्मान ख्वाजा के आंकड़े, उम्र और उनकी पत्नी के बारे में जानें सब कुछ

विराट कोहली T20I स्टैट्स 

विराट कोहली अब तक भारत के लिए 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 52.74 की शानदार औसत और 137.97 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट के नाम 37 अर्धशतकीय पारियां और एक शतकीय पारी शामिल है. वह अब तक 356 चौके और 117 छक्के जड़ चुके हैं. नाबाद 122 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. साथ ही वह चार विकेट भी चटका चुके हैं.

विराट कोहली IPL स्टैट्स 

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेले हैं. वह आईपीएल के पहले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए आ रहे हैं. विराट ने 223 आईपीएल मैच में 36.2 की औसत और 129.15 की स्ट्राइक रेट से 6624 रन बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 शतकीय और 44 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उनका बेस्ट स्कोर 113 रन है. आईपीएल में वह 218 छक्के लगा चुके हैं.