Who is third umpire Richard Illingworth; भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को विवादस्पद तरीके से आउट दिया गया. बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद विराट के पैड पर जा लगी. मैदान पर खड़े अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें आउट करार दिया. विराट ने थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ की मदद ली. रिव्यू में मालूम चला कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी थी. लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंदबाज का साथ देते हुए इसे LBW आउट करार दिया. विराट 84 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए. आइए विराट को आउट देने वाले थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ के बारे में जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Out Video: विराट कोहली के आउट होने पर सोशल मीडिया पर बवाल, अंपायर के फैसले से हर कोई नाखुश

कौन हैं रिचर्ड इलिंगवर्थ (Who is Richard Illingworth)

रिचर्ड कीथ इलिंगवर्थ एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जो वर्तमान में अंपायर हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट करियर का बड़ा हिस्सा वोर्सेस्टरशायर के लिए खेला. हालांकि उन्होंने डर्बीशायर और विदेश में नेटाल के साथ भी क्रिकेट खेला है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए नौ टेस्ट और 25 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें 1992 और 1996 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Schedule 2023: कब, कहां कौन सी टीम किससे भिडे़गी, देंखे लिस्ट

रिचर्ड इलिंगवर्थ का अंपायरिंग करियर

23 अगस्त 1963 में जन्में इलिंगवर्थ को 2006 के इंग्लिश क्रिकेट सीजन के लिए फर्स्ट क्लास अंपायर नियुक्त किया गया था. 2008 के अंग्रेजी क्रिकेट सीजन के अंत तक इलिंगवर्थ ने 47 फर्स्ट क्लास मैच में अंपायरिंग की थी. उन्हें और रिचर्ड केटलबुरा को 9 नवंबर 2009 को ICC इंटरनेशनल अंपायर की लिस्ट में जगह मिली. रिचर्ड इलिंगवर्थ 25 जून 2013 को ICC के एलीट अंपायर पैनल में शामिल हुए.

उन्हें 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान मैचों में अंपायर नियुक्त किया गया था. अप्रैल 2019 में, उन्हें 2019 क्रिकेट वर्ल्ड  कप के दौरान भी अम्पायरिंग की जिम्मेदारी संभाली. जुलाई 2019 में उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मैच के लिए दो ऑन-फील्ड अंपायरों में से एक के रूप में नामित किया गया था. उन्हें 2019 के लिए ICC अंपायर ऑफ द ईयर घोषित किया गया और उन्होंने डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीती.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Live Streaming Free: जारी हुआ आईपीएल का शेड्यूल, हॉटस्टार नहीं इस OTT प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देख सकेंगे मैच

जनवरी 2021 में इलिंगवर्थ को बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैचों के लिए अंपायरों में से एक के रूप में नामित किया गया था, COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार एक न्यूट्रल अंपायर को टेस्ट सीरीज के लिए नामित किया गया था. जून 2021 में, इलिंगवर्थ को 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ऑन-फील्ड अंपायरों में से एक के रूप में नियुक्त किया गया था.