विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के बाद एलिमिनेटर हारकर फाइनल में जाने की दौड़ से बाहर हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों सोमवार को मिली हार के बाद कोहली ने बतौर RCB कप्तान अपने आखिरी मैच और अपने आईपीएल भविष्य को लेकर अपनी बात रखी. 

यह भी पढ़ें: IPL 2021: कोलकाता ने बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया, दिल्ली से होगी फाइनल के लिए भिड़ंत

RCB की कप्तानी छोड़ने पर विराट कोहली ने कहा, “मैंने यहां एक ऐसी संस्कृति बनाने की पूरी कोशिश की है जहां युवा आ सकें और स्वतंत्रता और विश्वास के साथ खेल सकें. यह कुछ ऐसा है जो मैंने टीम इंडिया के साथ भी किया है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मुझे नहीं पता कि इसपर प्रतिक्रिया कैसी रही है, लेकिन मैंने हर बार इस फ्रेंचाइजी को 120% दिया है, जो अब मैं एक खिलाड़ी के रूप में करूंगा.  यह अगले तीन वर्षों के लिए उन लोगों के साथ फिर से संगठित होने और पुनर्गठन करने का एक अच्छा समय है जो इसे आगे बढ़ाएंगे.” बतौर RCB कप्तान ये विराट कोहली का आखिरी आईपीएल सीजन था. विराट कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

RCB के साथ बने रहने के सवाल पर विराट ने कहा, “हां बिलकुल, मैं खुद को कहीं और खेलते हुए नहीं देखता. मेरे लिए वफादारी सांसारिक सुखों से ज्यादा मायने रखती है. मैं आईपीएल में खेलने के आखिरी दिन तक RCB में रहूंगा.” 

यह भी पढ़ें: IPL 2021: तीन गेंद में धोनी के 3 चौके से फाइनल में पहुंची CSK

बतौर RCB कप्तान विराट कोहली के आंकड़े 

विराट कोहली ने RCB का 140 मैच में नेतृत्व किया है. इसमें से उन्होंने 66 मैच जीते हैं और 70 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 4 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. 2016 में एक बार टीम फाइनल में पहुंची, जबकि 2017 और 2019 में वह आखिरी स्थान पर रही.  

KKR के खिलाफ सोमवार को शारजाह में खेले गए पहले एलिमिनेटर में विराट कोहली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए. जिसे कोलकाता ने 6 विकेट खोकर 19.4 ओवर में हासिल कर लिया. अब दूसरे एलिमिनेटर में कोलकाता का मुकाबला ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से 13 अक्टूबर को होगा.

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहले से फाइनल में पहुंच चुकी है, ऐसे में दिल्ली और कोलकाता के बीच मुकाबले में जीतने वाली टीम 15 अक्टूबर को ट्रॉफी के लिए चेन्नई से भिड़ेगी.  

यह भी पढ़ेंः T20 WC: क्या विराट ने ईशान से ओपन कराने की ठान ली है? फिर KL का क्या होगा