इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बाजी मार ली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया है. वहीं, विराट कोहली का IPL जीतने का सपना अधूरा ही रह गया. बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 139 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे कोलकाता ने 19.4 ओवर में ही पूरा कर लिया. ये मैच काफी रोमांचक रहा. वहीं, कोलकाता अब फाइनल के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम से भिड़ेगी.

बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी कर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन देवदत्त 21 रन और कोहली 39 रन पर आउट हो गए. वहीं, श्रीकर भारत इस मैच में केवल 9 रन बना सके. मैक्सवेल 15, और डिविलयर्स ने 11, शहबाज 13, क्रिस्टियन 9 और हर्षल पटेल 8 रन बनाए. इस तरह बेंगलुरु केवल 138 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ेंः IPL 2021: तीन गेंद में धोनी के 3 चौके से फाइनल में पहुंची CSK

वहीं, कोलकाता की टीम ने अच्छी शुरुआत की और बल्लेबाज लगातार रन बनाते गए. शुभमन गिल और वेंकेटेस अय्यर ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि दोनों क्रमशः 29 और 26 रन पर आउट हो गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी 6 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद नितिश राणा ने 23 और सुनिल ने 26 रनों की पारी खेली. बीच में थोड़ा खेल दवाब में आया लेकिन कोलकाता ने मैच निकाल लिया.

यह भी पढ़ेंः T20 WC: क्या विराट ने ईशान से ओपन कराने की ठान ली है? फिर KL का क्या होगा

बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया इस वजह से कम स्कोर बनी. इसका फायदा कोलकाता को मिला और वह मैच जीतने में कामयाब रही. कोलकाता को एक बार फिर फाइन में पहुंचने और खिताब जीतने का मौका मिला है. हालांकि, इसके लिए उसे दिल्ली को शिकस्त देनी होगी.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं जया भारद्वाज? जिन्हें दीपक चाहर ने सबके सामने प्रपोज किया