टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के होटल रूम का वीडियो वायरल हो रहा है. इसपर पूर्व कप्तान कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विराट के साथ ये घटना पर्थ के एक होटल में घटी है. बता दें कि टीम इंडिया को जारी टी20 वर्ल्ड कप में रविवार 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के अब ग्रुप स्टेज में दो मैच जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ बचे हैं. 

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से हारे, मतलब वर्ल्ड कप जीतेगा भारत, जानें ये संयोग

विराट ने सोमवार 31 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर बताया कि पर्थ में वह जिस होटल में रुके थे, वहां किसी ने उनके कमरे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. विराट ने इसे उनकी निजता पर हमला बताया है. क्रिकेटर ने खुद भी इस वायरल वीडियो को शेयर किया है और कहा है कि वह तरह के निजता पर हमले से सदमे में हैं.

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: केएल राहुल की फ्लाॅप पारी से भड़के फैंस, बता डाला क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड

विराट कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं समझ सकता हूं कि फैंस अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखकर खुश और उत्साहित हो जाते हैं. उनसे मिलने के लिए भी काफी उत्साहित होते हैं. मैंने भी हमेशा उन्हें सराहा है.”

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v SA: हार के बाद रोहित शर्मा ने मिलर-मार्करम की पारी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

उन्होंने आगे लिखा, “मगर यह वीडियो डराने वाला है. इसने मुझे अपनी प्राइवेसी को लेकर झिंझोड़ दिया है. यदि मैं अपने होटल के रूम में गोपनीयता नहीं रख सकता, तो वास्तव में किसी भी दूसरी जगह की अपेक्षा कैसे कर सकता हूं? मैं इस तरह की कट्टरता और किसी की निजता में घुसपैठ से ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं. कृपया लोगों को प्राइवेसी का ध्यान रखें और उसे मनोरंजन की चीज ना समझें.”

विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इसपर अपना रोष दिखाया है. अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में विराट का पोस्ट शेयर किया है और इसपर अपना गुस्सा जाहिर किया है. 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप 2022 में 156 रन बनाकर आउट हुए, बड़े रिकॉर्ड से चूके

बता दें कि भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. विराट कोहली ने पहले दो मैचों में पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. भारत को अपने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. अब भारत के दो मैच जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ बचे हैं. भारत को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए ये दोनों मुकाबले जीतने होंगे. नहीं तो उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.