भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसमें एक अच्छी चीज ये है कि जब इससे पहले साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में भारत को हराया था तब भारत चैंपियन बनने में कामयाब रहा था. संयोग यही कहता है कि भारत 2007 के बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बन सकता है.

यह भी पढ़ें: T20 WC IND v SA: हार के बाद रोहित शर्मा ने मिलर-मार्करम की पारी को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार जब किसी ICC इवेंट में भारत को हराया था, तब भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. 2011 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम भारत को 3 विकेट से हारने में कामयाब रही थी और तब भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. 

यह भी पढ़ें: T20 WC 2022: केएल राहुल की फ्लाॅप पारी से भड़के फैंस, बता डाला क्रिकेट का सबसे बड़ा फ्रॉड

संयोग इतना तगड़ा है कि साउथ अफ्रीका ने तब भी भारतीय टीम को दो गेंद रहते हराया था और इस बार भी भारतीय टीम दो गेंद रहते मुकाबला हारी. इतना ही नहीं उस वर्ल्ड कप में भी भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया था. साथ ही इस बार की तरह ही आयरलैंड 2011 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड को हराने में कामयाब रही थी.  

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान अभी भी T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है?

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 14 बॉल पर 15 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान एक चौका और एक छक्का जड़ा. केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने 14 बॉल पर 9 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक छक्का जड़ा. इस मुकाबले में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने 11 बॉल पर सिर्फ 12 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके जड़े. टीम इंडिया की बल्लेबाजी के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. उन्होंने 40 बॉल खेलकर 68 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही जिसके चलते 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 133 रन ही बना पाए.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऐडन मार्करम ने 41 बॉल पर 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं, डेविड मिलर की पारी भी तूफानी रही. उन्होंने नाबाद 46 बॉल पर 59 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और तीन छक्के जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 3 बॉल पर सिर्फ एक ही रन बनाया. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 137 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी लुंगी एनगिडी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे.